6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janta Clinic: जोधपुर में जल्द खुल सकते हैं जनता क्लिनिक

              एनएचएम अधिशाषी अभियंता करेंगे जनता क्लिनिक के प्रस्तावित भवनों का मौका मुआयनापत्रिका की खबर के बाद जोधपुर में जनता क्लिनिक की कवायद तेज

less than 1 minute read
Google source verification
Janta Clinic: जोधपुर में जल्द खुल सकते हैं जनता क्लिनिक

Janta Clinic: जोधपुर में जल्द खुल सकते हैं जनता क्लिनिक


जोधपुर. आम जनता को अपने निवास के नजदीक तत्काल व नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से खोले जाने वाले जनता क्लिनिक को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसना शुरू कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने एनएचएम के अधिशाषी अभियंता तय चिन्हित स्थानों के भवनों का मौका मुआयना कर इनके रखरखाव व मरम्मत और सिविल कार्यों पर व्यय का तकमीना तैयार कर अवगत कराने के लिए कहा है। गौरतलब हैं कि राजस्थान पत्रिका ने इस संबंध में मुद्दा़ उठाया था। इसके बाद विभाग ने अपनी कवायद तेज कर दी।

इन भवनों का होगा मौका मुआयना

वस्त्रालय भवन न्यू पाली रोड पीली टंकी के पास, सामुदायिक भवन अक्षय होटल के पास राइकाबाग पुलिया के नीचे, एडपोस्ट मसूरिया भवन, वृद्धाश्रम नपगर निगम भवन के तीन कमरे, बाइजी का तालाब, आयुर्वेद औषधालय मंडोर, सुखेश्वर बाड़ी मोती चौक देवस्थान विभाग का भवन, सामुदायिक भवन शिव मंदिर के पास केके कॉलोनी बासनी, तुलसी कॉलोनी कबीर नगर में अविस्थत नगर निगम भूखंड पर निर्मित विद्यालय का कियोस्क भवन, इसाइयों का कब्रिस्तान बंद राजकीय स्कूल भवन महावतों की मस्जिद के सामने बीबी फातमा मदरसा भवन चिन्हित किए गए हैं।
मैन पॉवर लेंगे सेवाप्रदाता एजेंसी व एनजीओ से
एनएचएम के मिशन निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि जनता क्लिनिक के लिए मैन पॉवर को सेवाप्रदाता कंपनी व एनजीओ के मार्फत लेना है। जनता क्लिनिक -यूएचडब्ल्यूसी पर कार्यरत मानव संसाधन के मासिक मानदेय व पारिश्रमिक के अतिरिक्त अन्य व्यय यथा देय, इपीएफ, इएसआइ, सेवा शुल्क, जीएसटी आदि का भुगतान विभाग स्तर से किया जाना है। एनजीओ, सेवाप्रदाता का चयन निविदा उपयुक्त दरों पर किया जाए।