scriptJNVU: परीक्षाएं 5 अगस्त से, पहले ही दिन सर्वर अटकने से विद्यार्थियों को आई परेशानी | JNVU: JExaminations from August 5 | Patrika News

JNVU: परीक्षाएं 5 अगस्त से, पहले ही दिन सर्वर अटकने से विद्यार्थियों को आई परेशानी

locationजोधपुरPublished: Jul 29, 2021 07:54:27 pm

jnvu news
– संभाग में 109 परीक्षा केंद्र बनाए

जेएनवीयू के 29 हजार छात्र देंगे परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

जेएनवीयू के 29 हजार छात्र देंगे परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

जोधपुर. जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पांच अगस्त से शुरू हो रही हैं। विवि ने बुधवार शाम को परीक्षाओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए थे। गुरुवार सुबह कई विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रवेश पत्र के लिए विवि की वेबसाइट खोलीे, लेकिन पहले ही दिन सर्वर डाऊन होने से कइयों को प्रवेश पत्र नहीं मिल सके। परीक्षा में जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और बाड़मेर से संबद्ध महाविद्यालयों से कुल 29 हजार 129 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 16 हजार 722 छात्र और 12 हजार 407 छात्राएं शामिल है। परीक्षा में नियमित विद्यार्थियों के अलावा स्वयंपाठी, भूतपूर्व, श्रेणी व प्रतिशत सुधार और पूरक परीक्षार्थी भी शामिल होंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर केआर गेनवा ने बताया कि बीएससी व बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 5 अगस्त से, बीए अंतिम वर्ष, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 6 अगस्त से, बीकॉम, बीबीए अंतिम वर्ष, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 अगस्त से और बीकॉम ऑनर्स अकाउंटिंग अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 23 अगस्त से पूरे संभाग में शुरू होगी।
……………………….
किस जिले में कितने परीक्षार्थी
जिला ——- छात्र—– छात्राएं
जोधपुर —-4552 —-3528
पाली —-2581 —- 2218
जालोर —-3790 —-2483
बाड़मेर —-3469 —-2056
जैसलमेर —-512 —-339
………………………..
कहां- कितने परीक्षा
– 109 कुल परीक्षा केन्द्र
– 18 परीक्षा केंद्र जोधपुर में
– 19 परीक्षा केंद्र जोधपुर ग्रामीण में
– 19 परीक्षा केंद्र पाली में
– 27 परीक्षा केंद्र जालोर में
– 22 परीक्षा केंद्र बाड़मेर में
– 4 परीक्षा केंद्र जैसलमेर में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो