जोधपुर

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी ने पहले दिन हॉस्टल स्टूडेंट का किया शुक्रिया, पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रवीद्र सिंह भाटी ने चुनाव जीतने के अगले दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न समाज के छात्रावासों का दौरा किया और विद्यार्थियों को समर्थन व मत देने के लिए धन्यवाद दिया।

less than 1 minute read
नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी ने पहले दिन हॉस्टल स्टूडेंट का किया शुक्रिया, पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रवीद्र सिंह भाटी ने चुनाव जीतने के अगले दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न समाज के छात्रावासों का दौरा किया और विद्यार्थियों को समर्थन व मत देने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान छात्रावासों में भाटी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

रविंद्र ने छात्रों को पूरे साल भर छात्र हित की समस्याओं को लेकर तत्पर बने रहने का आश्वासन दिया। इससे पहले रवींद्र ने पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार से मुलाकात की और विश्वविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा और नई पुलिस चौकियां स्थापित करने को लेकर बातचीत की।


ग्रीवेंस कमेटी के समक्ष अपील

विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम सिंह राजपुरोहित ने ग्रीवेंस कमेटी के समक्ष अपील की है। राजपुरोहित का कहना है कि मतगणना में लगे कार्मिकों ने जानबूझकर उसके मतों को खारिज कर दिया था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देर रात 1 बजे जारी हुए रिकॉउंटिंग परिणाम में एनएसयूआई की सुशीला मेघवाल 25 मत से विजय घोषित हुई। राजपुरोहित का कहना है कि मतगणना में वह अंतिम परिणाम में जीता था और अंत में जब 46 मत से उसकी विजय हो रही थी तब एक बार और रिकाउंटिंग करके वैध मतों का खारिज करके हरा दिया गया।

राजकीय महाविद्यालय में भी निर्दलीय का स्वागत
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष बनी निर्दलीय मनीषा भाटी का गुरुवार को कॉलेज पहुंचने पर छात्र छात्राओं ने स्वागत किया।

Published on:
30 Aug 2019 10:02 am
Also Read
View All

अगली खबर