scriptअब विदेश से आए संदिग्धों को घर से कोरेंटाइन सेंटर लाएगा जिला प्रशासन, 3 सौ संदिग्ध नहीं कर रहे सहयोग | jodhpur administration will bring corona patients to quarantine center | Patrika News

अब विदेश से आए संदिग्धों को घर से कोरेंटाइन सेंटर लाएगा जिला प्रशासन, 3 सौ संदिग्ध नहीं कर रहे सहयोग

locationजोधपुरPublished: Mar 28, 2020 06:03:18 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

एमडीएम अस्पताल में थोब ओसियां निवासी व्यक्ति, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती, पहाडग़ंज द्वितीय निवासी युवक, कुड़ी निवासी व्यक्ति, कृष्णा नगर निवासी महिला, पीडब्ल्यूडी निवासी युवक, कृष्णा नगर निवासी युवक को भर्ती किया गया है।

jodhpur administration will bring corona patients to quarantine center

अब विदेश से आए संदिग्धों को घर से कोरेंटाइन सेंटर लाएगा जिला प्रशासन, 3 सौ संदिग्ध नहीं कर रहे सहयोग

जोधपुर. शहर में अब तक सभी कोरोना वायरस के मरीजों के विदेश से आने की हिस्ट्री रही है। कई संदिग्ध सरकार का सहयोग नहीं कर रहे है। इनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। इसमें तीन सौ ऐसे नाम विभिन्न शहरी हिस्सों के इलाकों और गांवों से सामने आए हैं। इन सभी के लिए शुक्रवार को तीस से अधिक एबुलेंसें लगाई गई। महज छह ने सहयोग किया। शेष एंबुलेंस में अस्पताल नहीं आए।
असहयोग करने वालों के घर अब शनिवार से पुलिस पहुंचेगी और कोरेंटाइन सेंटर लाएगी। कोरेंटाइन सेंटर के लिए जीत कॉलेज चिन्हित कर ली गई है। हाई रिस्क वालों के लिए माहेश्वरी सभा भवन सुरक्षित किया गया है। सहयोग न करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत दो साल की सजा का प्रावधान है। सभी का कोरेंटाइन सेंटर पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूना लिया जाएगा। क्योंकि अभी ज्यादातर संक्रमित केस विदेश से आने वाले लोगों में मिले हैं।
एमडीएम में 7 संदिग्ध भर्ती
एमडीएम अस्पताल में थोब ओसियां निवासी व्यक्ति, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती, पहाडग़ंज द्वितीय निवासी युवक, कुड़ी निवासी व्यक्ति, कृष्णा नगर निवासी महिला, पीडब्ल्यूडी निवासी युवक, कृष्णा नगर निवासी युवक को भर्ती किया गया है। वहीं अब तक 155 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं एम्स व एमडीएम अस्पतल में 13 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष बताई जा रही है। इनमें कोई रोगी पॉजिटिव मिला तो उनके घर वालों के सैंपल लिए जाएंगे। इंटर्स पाली-जालोर भेजेडॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पचास-पचास इंटनर्स को पाली-जालोर लगाया गया है। वे वहां स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां व कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर कार्य करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो