12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग, हत्या और मौत के साये में बीता जोधपुर का दिन, जानिए कैसे..

लोडिंग टैक्सी ड्राइवर टक्कर मार फरार हुआ

2 min read
Google source verification

चलते ट्रक में लगी आग

जोधपुर. नागौर रोड पर करवड़ प्याऊ के पास रविवार रात चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक में घी और केमिकल के टीन होने से आग भीषण हो गई। दमकल विभाग ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। फायर ऑफिसर नितीश भारद्वाज ने बताया कि रविवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर नागौर रोड पर करवड़ प्याऊ के पास एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। इस पर पांच दमकलों के साथ दमकलकर्मी शैलेन्द्र सिंह, गेनाराम, छोटूराम, वीरेंद्र चौधरी, गुमानाराम, हेमेन्द्र, ओमप्रकाश,चेतन, बाबूलाल, उत्तम देसाई ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ट्रक मालिक संजय कुमार के अनुसार ट्रक में तेल, कलर, घी के टीन थे। ट्रक जोधपुर से नागौर जा रहा था।

हत्या नहीं, हादसे में हुई थी सेवानिवृत्त क्लर्क की मौत

- लोडिंग टैक्सी ड्राइवर टक्कर मार फरार हुआ, खलासी ले गया था अस्पताल
जोधपुर. उम्मेद चौक ब्राह्मणों की गली में रहने वाले सेवानिवृत्त वन कर्मचारी पूरण सिंह की मौत हादसे में हुई थी। पैदल जा रहे पूरण सिंह को एक लोडिंग टैक्सी ने टक्कर मारी थी। हादसे के बाद चालक हरिश्चंद्र फरार हो गया था, लेकिन खलासी देवीलाल घायल पूरण सिंह को अन्य टैक्सी में एमजीएच अस्पताल छोड़ गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर लोडिंग टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को उसे दस्तयाब कर लिया। प्रतापनगर पुलिस के अनुसार रविवार को सत्यप्रकाश पुत्र इंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई पूरण सिंह कुछ समय पूर्व ही सेवानिवृत्त हुआ था। रविवार दोपहर वह पैदल घर से निकला। गीता भवन रोड के पास एक लोडिंग टैक्सी ने टक्कर मार दी। गौरतलब है कि रविवार को पूरण सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद उनकी हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा था।


विद्युत पोल में क रंट से एक बछड़े की मौत

आगोलाई (जोधपुर). कस्बे स्थित हनुमान चौक व आस पास लगे लोहे के विद्युत पोल में क रंट आने से आधा दर्जन से अधिक पशु व आवारा श्वान चपेट में आ गए। सुबह पोल के सम्पर्क में आने से बछड़े की मौत हो गई। तीन आवारा पशु व चार श्वान भी क रंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने आगोलाई डिस्कॉम कार्यालय में सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई। डिस्कॉम कर्मचारियों ने रोड लाइट की केबल का फॉल्ट दुरस्त कर सप्लाई शुरू की।

पढ़ाई नहीं कराने पर किशोरी ने जान दी

जोधपुर. शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने पढ़ाई नहीं कराने पर खुदकुशी कर ली। शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार ललित बहादुर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी चंद्रकला (14) नेपाल में सातवीं कक्षा तक पढ़ी थी। इसके बाद उसे जोधपुर ले आए थे। कुछ समय से वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। परेशान होकर उसने सोमवार सुबह फंदा लगा खुदकुशी कर ली।