scriptचारों लॉकडाउन में सुधरी है जोधपुर की स्थिति, अब अनलॉक 1.0 में काम आएगी हमारी समझदारी | jodhpur condition gets better during lockdown to recover from corona | Patrika News

चारों लॉकडाउन में सुधरी है जोधपुर की स्थिति, अब अनलॉक 1.0 में काम आएगी हमारी समझदारी

locationजोधपुरPublished: Jun 02, 2020 12:34:57 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

लॉकडाउन के चार फेज देखने के बाद सोमवार से जोधपुर अनलॉक होना शुरू हो चुका है। कंटेनमेंट जोन सीमित हो गए और आवागमन अधिकांश हिस्सों में सुचारू हुआ। गत 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन के चार चरण में हर बार काफी सुधार हुआ।

jodhpur condition gets better during lockdown to recover from corona

चारों लॉकडाउन में सुधरी है जोधपुर की स्थिति, अब अनलॉक 1.0 में काम आएगी हमारी समझदारी

अविनाश केवलिया/जोधपुर. लॉकडाउन के चार फेज देखने के बाद सोमवार से जोधपुर अनलॉक होना शुरू हो चुका है। कंटेनमेंट जोन सीमित हो गए और आवागमन अधिकांश हिस्सों में सुचारू हुआ। गत 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन के चार चरण में हर बार काफी सुधार हुआ। वह इसलिए कि पाबंदियां लागू थी और सख्ती भी। अब सख्ती कम है और अनलॉक में स्थितियां सुधारना आम जनता के हाथ में है।
हर लॉकडाउन में सुधरी स्थिति
लॉकडाउन 1 (25 मार्च से 14 अप्रेल)
सैम्पल – 4070
पॉजिटिव – 96
संक्रमण दर – 2.35 प्रतिशत

लॉकडाउन 2 (15 अप्रेल से 3 मई)
सैम्पल – 17206
पॉजिटिव – 537
संक्रमण दर – 3.12 प्रतिशत
लॉकडाउन 3 (4 मई से 17 मई)
सैम्पल – 24900
पॉजिटिव – 395
संक्रमण दर – 1.58 प्रतिशत

लॉकडाउन 4 (18 मई से 31 मई)
सैम्पल – 32874
पॉजिटिव – 494
संक्रमण दर – 1.5 प्रतिशत

सैम्पल बढ़े और दर कम
हर लॉकडाउन में सैम्पल की प्रतिदिन संख्या बढ़ी है। वर्तमान में 3 हजार के पार भी प्रतिदिन सैम्पल जांचें जा रहे हैं। इसकी तुलना में संक्रमित मिलने की दर काफी कम है। लॉकडाउन 4.0 में यह दर 1.5 प्रतिशत थी।
अब जिम्मेदारी हमारी है
अनलॉक 1.0 में पाबंदियां कम हुई हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग कर हमें भी संक्रमण को फैलने से रोकना है। अभी तक अधिकांश संक्रमित मरीजों की चेन प्रशासन ने ढूंढ ली हैं। जब चूंकि बाजार और कार्यालय पूरी तरह से खुल गए हैं। ऐसे में कम्युनिटी संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी आम जनता की ही होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो