
jodhpur crima file: कहीं हुईं चोरियां तो कहीं लूट के आरोपी तो कहीं फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
जोधपुर.
जोधपुर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। शहर में आए दिन चोरियां हो रही है। फिरौतियां मांगी जा रही है। शहर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हुए हैं। कई थानों में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
रेलवे अधिशाषी अभियंता से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
मेड़ता रोड में रेलवे विभाग में एक्शन अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत अधिकारी को धमकाकर 60 लाख रुपए की फिरौती मामले में कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी निर्मला सारस्वत पत्नी रमन बिहारी सारस्वत ने लिखित रिपोर्ट में बताया था कि गत 26 सितंबर को दो भाई प्रवीण चौधरी व महेंद्र चौधरी, प्रवीण का पुत्र दीपांशु, भांजा हरिश बेंदा व अन्य दस-बारह लोग घर आकर 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी और गाळियां देते हुए 60 लाख रुपए मांगे। इसके बाद 11 नवंबर को भी फोन पर हरीश ने पैसे मांगे। 14 नवंबर तक रुपए देने व खुद को गैंग बताकर धमकाया। महिला ने हत्या की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने नागौर कुचेरा में हरीश को पकड़ा। पुलिस के समक्ष आरोपी ने सभी आरोप स्वीकार किए। पुलिस की ओर से अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
लूट की वारदात के तीन आरोपी गिरफ्तार
सरदारपुरा थाना पुलिस ने लूट की वारदात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 10 नवंबर को शास्त्रीनगर न्यू पॉवर हाउस रोड निवासी राधिका पत्नी उमेश व्यास ने बताया कि वह और उसके पति सरदारपुरा बी रोड से जा रहे थे। तभी एक बाइक चालक तेज गति से आता हुआ बैग छीन ले गया। जिसमें एप्पल कंपनी का मोबाइल था, घटना से उन्हें चोटें भी आई। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि नेहरू पार्क के पास तीन जने मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। जिनसे पूछताछ में लूट की वारदात के खुलासे हुए। जिनसे अन्य मोबाइल व आइफोन बरामद हुए। आरोपी मोबाइलों को सस्ते दामों में बेच देते हैं। चोरी की बाइक से वारदातें करते हैं। पुलिस ने रमजान उर्फ अमन पुत्र ताज मोहम्मद निवासी बापजी की दरगाह के पास काली कस्ती बलदेव नगर, शोएब मिस्त्री पुत्र भोलू खां बलदेव नगर निवासी और शाहरुख उर्फ एसआरके पुत्र मो. साबिर निवासी बलदेव नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने बोम्बे मोटर्स चौराहा, आखलिया चौराहा, गोल बिल्डिंग सरदारपुरा, चीरघर व सरदारपुरा बी रोड पर मोबाइल व बैग लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।
दो घर से चोर डेढ़ लाख रुपए व सोने-चांदी कर गए पार
पुलिस की रात्रिकालीन गश्त का खौफ चोरों में नहीं दिख रहा। जोधपुर में चोरों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। शहर के दो अलग-अलग थानों में चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए नगद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर निवासी मोहनलाल माहेश्वरी ने बताया कि वे सासु के देहांत पर 3 नवंबर को डेगाना गए हुए थे। 16 नवंबर परिवार सहित वापस आए तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले। चोर तीन किलो चांदी, डिनर सेट, अन्य बर्तन, चांदी के सिक्के, पायजेब, बिछुडि़यां, सोने की चैन, कान की बालियां, अंगूठी व रोकड़ सत्तर हजार रुपए उड़ा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुड़ी भगतासनी थाने में शंकर नगर द्वितीय झालामंड चौराहा निवासी दिया कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि गत 16-17 नवंबर को मध्यरात्रि घर में कोई नहीं था। अज्ञात चोर मोर कंटी , अंगूठियां, चैन, रखड़ी, फिनिया, सौ तोला चांदी , 82 हजार रुपए नगद व कागजात ले गए। यहां भी मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
Published on:
18 Nov 2022 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
