इस दौरान सभी दुकानें और संस्थान भी खुल सकेंगे। अब तक सिर्फ दूध-डेयरी, किराणा व चश्मे की दुकानें खोलने की अनुमति ही थी। वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित था, लेकिन अब छूट के दौरान सब कुछ सामान्य रहेगा। कर्फ्यू की अवधि हालांकि मंगलवार सुबह 7 बजे तक बढ़ाई गई है, लेकिन एक तरह से यह रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसा ही रहेगा। आगामी मंगलवार को दिन का कर्फ्यू पूरी तरह हटाने की घोषणा की जा सकती है। शहर के कर्फ्यूग्रस्त सभी 10 थाना क्षेत्रों में रविवार को दी गई आठ घंटे की छूट के दौरान शांति बनी रही। पुलिस चौकसी के बीच लोग घरों से बाहर निकले। शाम पांच बजे बाद फिर सन्नाटा छा गया।
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की छूट के दौरान शांति रही। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इस बीच, कार्यवाहक संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने रविवार अपराह्न 4 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी। शाम को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजकुमार चौधरी ने तीसरी बार कर्फ्यू अवधि मंगलवार सुबह 7 बजे तक बढ़ाने के साथ सोमवार को बारह घंटे की छूट और इस दौरान सभी बाजार सामान्य रूप से खोलने का आदेश जारी कर दिया। कर्फ्यूग्रस्त जोधपुर में रविवार को हालात लगभग सामान्य हो गए। इसके मद्देनजर प्रशासन ने न सिर्फ पिछले छह दिनों से बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी, बल्कि कर्फ्यू में सोमवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक यानी बारह घंटे छूट का ऐलान भी कर दिया।