RAILWAY--3 माह तक चुरू से चलेगी जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
- ब्लॉक के कारण आंशिक रद्द रहेगी

जोधपुर।
जोधपुर मण्डल के मकराना-डेगाना-मेड़ता रोड स्टेशनों के बीच ट्रेक नवीनीकरण कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार ब्लॉक के कारण जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी से 21 मई तक चूरू स्टेशन तक संचालित होगी, यह ट्रेन चूरू-जोधपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी से 21 मई तक जोधपुर के स्थान पर चूरू स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन जोधपुर-चूरू स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
---
ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बें
जोधपुर।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02473/74 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 22 फरवरी को व बान्द्रा टर्मिनस से 23 फरवरी को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। - गाड़ी संख्या 04817/18 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में भगत की कोठी से 22 फरवरी को व बान्द्रा टर्मिनस से 23 फरवरी को 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। - गाड़ी संख्या 04707/08 बीकानेर-दादर स्पेशल में बीकानेर से 22 फरवरी व दादर से 23 फरवरी को 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
---
अहमदाबाद से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 28 व 1 को
जोधपुर।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से जोधपुर के लिए 28 फ रवरी व 1 मार्च को (एक तरफ ा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद-जोधपुर स्पेशल 28 फरवरी व 1 मार्च को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे रवाना होकर मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी होते हुए सुबह 4.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 23 कोच होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज