scriptचुनावी साल में कृषि कनेक्शन देने में सरकार के छूट रहे पसीने, लक्ष्य पूरा करने में डिस्कॉम को आने लगी हैं छींकें | jodhpur DISCOM will provide 75 thousand Agricultural connections | Patrika News

चुनावी साल में कृषि कनेक्शन देने में सरकार के छूट रहे पसीने, लक्ष्य पूरा करने में डिस्कॉम को आने लगी हैं छींकें

locationजोधपुरPublished: Sep 02, 2018 12:41:49 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

इस बार चुनावी साल में जोधपुर डिस्कॉम के 10 जिलों में 75 हजार कृषि कनेक्शन का रखा गया है लक्ष्य, अब तक 5 हजार कनेक्शन दिए गए हैं

agriculture connections to farmers

agriculture connection, agriculture connection scheme, agriculture connection for farmers, jodhpur discom, jodhpur news, jodhpur news in hindi

अविनाश केवलिया/जोधपुर. चुनावी साल में पूरे प्रदेश में 2 लाख कृषि कनेक्शन देने का वादा करने वाली राज्य सरकार के डिस्कॉम प्रबंधन को अब कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अकेले जोधपुर डिस्कॉम को इस बार पांच गुना तक कनेक्शन देने हैं। ऐसे में उपकरण और सामग्री जुटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। निर्देश तो यहां तक दिए गए हैं कि वर्ष 2004 में बने और खराब हो चुके बड़े ट्रांसफार्मर भी ठीक कर लगाने होंगे।
जोधपुर डिस्कॉम के दस जिलों में इस साल के अंत तक करीब 75 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य है। जो कि औसतन एक साल में जारी होने वाले कनेक्शन की तुलना में करीब पांच गुना है। बिजली उपकरणों की उपलब्धता को देखते हुए यह संख्या काफी अधिक है। बीते दिनों घोषणा के बाद कनेक्शन की धीमी रफ्तार के कारण किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद डिमांड राशि जमा करवाने वाले करीब 2 हजार से अधिक लोगों के कनेक्शन जारी किए गए। अब तक पूरे डिस्कॉम क्षेत्र में मात्र 5 हजार ही कनेक्शन जारी किए गए हैं।
ट्रांसफार्मर को ठीक कर चलाना पड़ रहा काम

अभी 40 केवीए से अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर को मरम्मत कर काम में लेना पड़ रहा है। अमूमन 5-7 साल पहले खराब हो चुके ऐसे ट्रांसफार्मर को ठीक कर काम में नहीं लेते। क्योंकि इससे बिजली लॉसेस ज्यादा होता है। लेकिन टारगेट पूरा करने और बड़े ट्रांसफार्मर की निर्माण गति धीमी होने के कारण वर्ष 2004 के ट्रांसफार्मर भी ठीक कर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह है जोधपुर डिस्कॉम की स्थिति


– 10 जिलों में 75 हजार कृषि कनेक्शन देने हैं।
– 5 हजार कनेक्शन अब तक जारी किए गए हैं।
– 10-15 हजार की औसतन कनेक्शन एक साल में जारी होते हैं।
– मार्च तक सभी कनेक्शन जारी करने का दावा है।
इनका कहना…


कृषि कनेक्शन देने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। कई सामग्री हमारे पास उपलब्ध है। बड़े ट्रांसफार्मर की जरूर कमी है। लेकिन हम मरम्मत कर काम में ले रहे हैं।

– एस.एस यादव, प्रबंध निदेशक, जोधपुर डिस्कॉम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो