SPORTS---राज्य स्तरीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में जोधपुर दूसरे स्थान पर
- 3 स्वर्ण, 7 रजत व 11 कांस्य जीतकर लौटे खिलाड़ी

- 3 स्वर्ण, 7 रजत व 11 कांस्य जीतकर लौटे खिलाड़ी
जोधपुर।
बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में जोधपुर दूसरे स्थान पर रहा। जोधपुर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश डोसी ने बताया कि जोधपुर ने 3 स्वर्ण, 7 रजत व 11 कांस्य पदक प्राप्त किए। अविनाश चौहान, नक्षत्र और चिरांगी चौहान ने स्वर्ण पदक जीते।
रजत पदक
सूरजभान सिंह, प्रमोदकुमार, कपिलसिंह, गौरव पंवार, आर्ची सिंघवी, पूजा कुमारी, नक्षत्र।
कांस्य पदक
रोहित तेजी, राहुल टाक, डिंपल तंवर, हंशिका, मनीष पंवार, देवराम, प्रदीप देवड़ा व प्रवीण गौड ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
टीम मैनेजर कपिल सिसोदिया और तकनीकी अधिकारी अजयपाल सिंह थे। ये सभी खिलाड़ी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय केंद्र पर कोच विनोद आचार्य के नियमित प्रशिक्षु है। खिलाडिय़ों के पदक जीतने पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनमसिंह शेखावत, राजस्थान मुक्केबाजी संघ के संयुक्त सचिव हेमंत शर्मा, वुशु संघ के कोषाध्यक्ष जयकिशन जसमतिया, संरक्षक पवन मेहता, महेश खजवाणिया, अरुण कश्यप, कुलदीपसिंह, गौरव सांखला ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज