31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Royal Gangaur Live: जोधपुर किले से उतरी शाही गणगौर की सवारी

जोधपुर. शहर में गणगौर उत्सव 2019 ( Gangaur festival 2019 ) की उमंग और उत्साह बरकरार है। मारवाड़ के पूर्व राघराने की ओर से रविवार को मेहरानगढ़ दुर्ग ( mehrangarh fort ) के रास्ते से शहर परकोटे तक शाही गणगौर ( Royal Gangaur ) की सवारी निकाली गई। इसमें पूर्व सांसद गजसिंह ( Former MP gajsingh ) सहित पूर्व राज परिवार के कई सदस्य शरीक हुए।  

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Apr 14, 2019

 

जोधपुर. शहर परकोटे में रविवार शाम धर्म और संस्कृति की सुवास बिखरी। शोभायात्राओं की त्रिवेणी में लोक संस्कृति के रंग व अध्यात्म की खुशबू बिखरी। मेहरानगढ़ ( mehrangarh fort ) के नागणेच्या माता मंदिर से राज गणगौर ( Royal Gangaur ) की सवारी खासे में सज-धज कर ठाठ बाट से रविवार शाम शोभायात्रा के रूप में नीचे उतरी। इसमें पूर्व सांसद गजसिंह सहित पूर्व राज परिवार के कई सदस्य शरीक हुए। गाजे-बाजों और शाही लवाजमे के साथ रानीसर जलाशय पर गणगौर माता को जल अर्पित किया गया। शाही गणगौर के लवाजमे में शहर के बाशिंदों सहित पूर्व राजपरिवार से जुड़े लोग व अतिथि शरीक हुए। भीतरी शहर के लोगों ने भी उत्साह से साथ निभाया।