जोधपुर. शहर परकोटे में रविवार शाम धर्म और संस्कृति की सुवास बिखरी। शोभायात्राओं की त्रिवेणी में लोक संस्कृति के रंग व अध्यात्म की खुशबू बिखरी। मेहरानगढ़ ( mehrangarh fort ) के नागणेच्या माता मंदिर से राज गणगौर ( Royal Gangaur ) की सवारी खासे में सज-धज कर ठाठ बाट से रविवार शाम शोभायात्रा के रूप में नीचे उतरी। इसमें पूर्व सांसद गजसिंह सहित पूर्व राज परिवार के कई सदस्य शरीक हुए। गाजे-बाजों और शाही लवाजमे के साथ रानीसर जलाशय पर गणगौर माता को जल अर्पित किया गया। शाही गणगौर के लवाजमे में शहर के बाशिंदों सहित पूर्व राजपरिवार से जुड़े लोग व अतिथि शरीक हुए। भीतरी शहर के लोगों ने भी उत्साह से साथ निभाया।