scriptजोधपुर का कोविड वैक्सीनेशन कीर्तिमान: एक दिन में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा को सुरक्षा का टीका | Jodhpur's covid Vaccination Record: In a day, more than 3 lakh 44 thou | Patrika News

जोधपुर का कोविड वैक्सीनेशन कीर्तिमान: एक दिन में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा को सुरक्षा का टीका

locationजोधपुरPublished: Sep 15, 2021 11:50:33 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

-एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन अब जोधपुर के नाम

जोधपुर का कोविड वैक्सीनेशन कीर्तिमान: एक दिन में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा को सुरक्षा का टीका

जोधपुर का कोविड वैक्सीनेशन कीर्तिमान: एक दिन में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा को सुरक्षा का टीका

जोधपुर. जोधपुर ने बुधवार को एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक दिन में 3 लाख से अधिक लोगों को कोरोना सुरक्षा की टीका लगाने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इससे पहले नागौर में एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगे थे। हालांकि महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों में कई जगह अव्यवस्थाएं और टीके नहीं पहुंचने की बातें भी सामने आई, लेकिन जयपुर से और टीके आने के बाद स्वास्थ्य कर्मी देर रात तक टीके लगाने में डटे रहे और लोग भी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचते रहे।
सीएमएचओ डॉ. बलवन्त मंडा के अनुसार जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में टीकों से वंचित लोगों के अधिकाधिक वैक्सीनेशन के लिए कार्य योजना बनाकर मेगा कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए। ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर टीमों को माइक्रोप्लान के अनुसार वंचित लाभार्थियों को चिह्नित कर काम पर लगाया गया। सुबह साढ़े छह बजे ही टीकाकरण शुरू कर दिया गया।
मंगवानी पड़ी अतिरिक्त खेप

मंडा के अनुसार जोधपुर को 2.70 लाख डोज मिली थी, लेकिन दोपहर तक टीकों की मांग बढ़ती गई। इस पर राज्य स्तर पर संपर्क करके अतिरिक्त खेप मंगवाई गई। मुख्यालय से 30 हजार अतिरिक्त डोज के अलावा जैसलमेर को आवंटित 50 हजार डोज भी विभिन्न केंद्रों पर भेजी गई। सुबह 11 बजे जयपुर से वैक्सिंग प्राप्त हुई। इसे शाम 5 बजे तक आवश्यकतानुसार वैक्सीनेशन सेंटर तक भेजा गया। तीसरे चरण में शाम 6 बजे से देर रात तक टीकाकरण जारी रखा गया। कुछ स्थानों पर टीके नहीं होने से लोगों को हुई असुविधा पर सीएमएचओ ने खेद भी प्रकट किया।
1060 केंद्र, 5500 स्वास्थ्य कर्मी

आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बताया कि मेगा कोविड वैक्सीनेशन के दिन 1060 वैक्सीनेशन साइट्स पर करीब 5500 स्वास्थ्य कर्मियो ने योद्धा के रूप मे भूमिका निभाई। ये सुबह 6 बजे से देर रात तक अनवरत सेवाएं देते रहे। जिले में रात तक 3,44,341 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
आइटी सेल ने संभाला मोर्चा
सीएमएचओ आइटी सेल में डॉ ओमप्रकाश कड़वासड़ा के नेतृत्व में एक्सपर्ट टीम ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन सेशन साइट बनाने, वैक्सीन अलॉटमेंट, वेरिफ ायर. वैक्सीनेटर टैग आदि के लिए देर रात तक मोर्चा संभाला। कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की अलग सेशन साइट्स बनाई गई। तकनीकी खामी रोकने के लिए टीम पूरे दिन अलर्ट मोड पर रही।
सोशल मीडिया पर भी अपडेट
सीएमएचओ कार्यालय के आइइसी अनुभाग ने सोशल मीडिया पर सेशन साइट्स, स्लॉट बुकिंग समय आदि की जानकारी निरन्तर प्रसारित की। इससे लोग टीका लगाने अधिक पहुंचे।

रात तक 3,44,341 जने वैक्सीनेटेड

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार देर रात जारी रिपोर्ट में कुल 3 लाख 44 हजार 3 सौ 41 जने वैक्सीनेटेड हुए। सर्वाधिक वैक्सीनेशन शहर में 1 लाख 7 हजार 2 सौ 80 का हुआ।
कहां कितना वैक्सीनेशन

जोधपुर शहर-107280
बालेसर-16112

बावड़ी-17579
बाप-13994

भोपालगढ़-20942
बिलाड़ा-31554

लूनी-29513
मंडोर-18232

ओसियां-36540
फलोदी-40176

शेरगढ़-12412

( विभाग से प्राप्त आंकड़े )

ट्रेंडिंग वीडियो