नाबालिग का अपहरण मामले में आरोपित को 3 साल की सजा
मंत्री जाट (Former Revenue Minister Ramlal Jat) व करीबियों पर डरा-धमकाकर बिना कीमत दिए ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और वहां से कई करोड़़ रुपए की मशीनरी चुराने का आरोप है। मामले में जाट के अलावा ज्ञानगढ़ निवासी पूरणमल गुर्जर, अंटाली निवासी महिपाल सिंह, आसींद के प्रतापपुरा निवासी सूरज जाट एवं महावीर प्रसाद चौधरी को आरोपी बनाया गया था। परिवादी परमेश्वर जोशी का आरोप था पूर्व मंत्री जाट ने माइंस को विस्फोट से उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी। जाट ने लीज सरेंडर करने व साझेदारी का दबाव बनाया।
जिले में चोर गिरोह सक्रिय:सर्दी बढऩे के साथ ही बढ़ गई चोरी की घटनाएं, एक दिन में तीन बाइक चोरी
जाट ने पांच करोड़ रुपए देेने का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में पैसा देने में आनाकानी की। परिवादी का आरोप है कि 16 जून 2022 को ज्ञानगढ़ निवासी पूरण गुर्जर आठ-दस जनों के साथ दो ट्रेलर लेकर माइंस आया। माइंस से करीब पांच करोड़ की मशीनरी चुरा ले गया। इनमें जेसीबी, वायरसो, केबल, इलेक्ट्रॉनिक पैनल व अन्य मशीनरी शामिल थी।