पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि उपद्रव के संबंध में अब तक कुल 31 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो सरदारपुरा थाना पुलिस की रिमाण्ड पर हैं। कर्फ्यू के बावजूद बाहर निकलने व बदमाशी करने पर अब तक 251 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, फर्जी व भ्रामक सूचनाएं देने वालों के खिलाफ भी तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
उधर, कर्फ्यू वाले दस थाना क्षेत्रों में शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक छूट के दौरान आमजन ने आवश्यक सामान की खरीदारी की। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। छूट के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। ऐसे में अब रविवार को छूट का दायरा बढ़ाकर आठ घंटे किया गया है।
उधर, कर्फ्यू वाले दस थाना क्षेत्रों में शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक छूट के दौरान आमजन ने आवश्यक सामान की खरीदारी की। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। छूट के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। ऐसे में अब रविवार को छूट का दायरा बढ़ाकर आठ घंटे किया गया है।
जोधपुर में ऐहतियात के तौर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में 15 सौ से अधिक पुलिस जाब्ता तैनात है।