scriptJodhpur Weather Alert: फिर बारिश में नहाया शहर, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, जानिए बड़ी भविष्यवाणी | Jodhpur Weather Alert: Seven Days Weather Forecast for Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Weather Alert: फिर बारिश में नहाया शहर, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, जानिए बड़ी भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा हालांकि उमस परेशान करती रहेगी

जोधपुरJun 03, 2023 / 08:38 am

Rakesh Mishra

jodhpur_weather_alert.jpg
जोधपुर। दिनभर उमस भी तपिश के बाद शाम को जोधपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जोधपुर शहर में छितराई बारिश हुई। पावटा, रातानाडा और भीतरी इलाकों में जहां आधे घंटे तक हुई बरसात से सडक़ों पर पानी बहने लग गया। बाळा आ गया, वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, मंडोर और बासनी में केवल सामान्य बारिश ही हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर शुक्रवार को खत्म हो जाएगा और अगले 1 सप्ताह तक बारिश और तूफान के आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

Crime News: घर से उठा ले गई नाबालिग लड़की, पहले खेत में किया बलात्कार और उसके बाद…


मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा हालांकि उमस परेशान करती रहेगी। अगले सप्ताह तापमान चालीस डिग्री के पास जाने से तेज गर्मी पड़ेगी। सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री मापा गया। सुबह हवा में 93 फीसदी आपेक्षिक आद्र्रता थी जिसकी वजह से मौसम सुहाना था लेकिन दिन चढ़ने के साथ वातावरण में उमस बढऩे लगी। दोपहर होते होते पारा 37.4 डिग्री पर आ गया।
यह भी पढ़ें

10th Result 2023 : आखिरकार जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, बस एक क्लिक में ऐसे जानें अपना परीक्षा परिणाम

उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान कर दिया। शाम पांच बजे के बाद मौसम में बदलाव होने लगा। आसमां में घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और कुछ ही देर में राहत की बूंदें गिरने लगी। करीब आधे घंटे तक अच्छी खासी बारिश हुई हालांकि देर शाम फिर से उमस व्याप्त हो गई। जिले के कुछ ग्रामीण हिस्सों में भी बारिश हुई।
https://youtu.be/AEXY2FPO09E

Home / Jodhpur / Jodhpur Weather Alert: फिर बारिश में नहाया शहर, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, जानिए बड़ी भविष्यवाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो