scriptजोधपुर में बही सूफियाना धुनों की बयार, कबीर यात्रा ने दिया सामाजिक सद्भाव का संदेश | kabir yatra performance in jodhpur | Patrika News

जोधपुर में बही सूफियाना धुनों की बयार, कबीर यात्रा ने दिया सामाजिक सद्भाव का संदेश

locationजोधपुरPublished: Oct 08, 2018 10:32:29 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने भाव राग, ताल और नृत्य का अनूठा जलवा बिखेर कर खूब तालियां बटोरी।

sufi program in jodhpur

kabir yatra, Rajasthan Kabir yatra, Rajasthan Police, Jodhpur Police Commissionerate, Sufi, Sufi Singer, sufi music, Mahila Bagh Jhalra, jodhpur news, jodhpur news in hindi

फोटो व वीडियो : एसके मुन्ना/जोधपुर. साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सदभाव को बढ़ाते रहने की दिशा में राजस्थान पुलिस की ओर से पुलिस कमिश्नरेट जिला पूर्व के प्रोजेक्ट ‘ताना-बाना’ के तहत 2 से 7 अक्टूबर तक बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर क्षेत्र में आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा के चौथे चरण का संगीतमय समापन समारोह रविवार को जोधपुर में ऐतिहासिक महिला बाग झालरा परिसर में किया गया। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकारों ने साम्प्रदायिक सौहार्द की ऐसी धुन प्रस्तुत की हर कोई सूफियाना रंग में डूबा नजर आया। विख्यात कलाकार मदन गोपाल सिंह एवं चार यार(दिल्ली) की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने भाव राग, ताल और नृत्य का अनूठा जलवा बिखेर कर खूब तालियां बटोरी। राजस्थान कबीर यात्रा 2018 का सत्संग -सूफि याना आगाज 2 अक्टूबर से मरुनगरी बीकानेर के रविन्द्र रंग मंच से किया गया था। कबीर यात्रा में इस बार 50 से अधिक लोक कलाकार तथा लगभग 300 देशी विदेशी यात्री राजस्थान की वाणी परम्परा को सुनने समझने के लिए शामिल हुए। महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर सामाजिक सरोकार से ओत -प्रोत यह आयोजन सामाजिक सदभाव के संदेश को पहुंचाने में कामयाब रहा। यात्रा के सरंक्षक एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व, डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने अतिथियों व कलाकारों का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो