scriptKheteshwar Jayanti on 22nd, lamps will be lit on the eve | खेतेश्वर जयन्ती 22 को, पूर्व संध्या पर जलेंगे दीप | Patrika News

खेतेश्वर जयन्ती 22 को, पूर्व संध्या पर जलेंगे दीप

locationजोधपुरPublished: Apr 20, 2023 09:23:47 pm

Submitted by:

Amit Dave

-शोभायात्रा में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश देंगी झांकियां

खेतेश्वर जयन्ती 22  को, पूर्व संध्या पर जलेंगे दीप
खेतेश्वर जयन्ती 22 को, पूर्व संध्या पर जलेंगे दीप
जोधपुर।
राजपुरोहित समाज के आराध्य संत खेतेश्वर महाराज का 111वां जन्म कल्याणक महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समाज के घर-घर में दीप जलाए जाएंगे। वहीं संत श्री खेतेश्वर मार्ग बारहवीं रोड चौराहे पर दीपदान होगा। जिसमें 111 दीप जलाए जाएंगे।
दूसरे दिन शनिवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व देवी-देवताओं से संबंधित 51 झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा के अंत में स्वच्छता का संदेश देती झांकी शामिल होगी। यह झांकी शोभायात्रा के अंत में साफ सफाई का काम करेगी। कार्यक्रम में ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलसाराम, वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम , निर्मल दास महाराज का सानिध्य रहेगा। वहीं खेतेश्वर रथ पिछले 15 दिनों से 110 गांव घूमकर समाज बंधुओं को शोभायात्रा में आने का निमंत्रण दिया है।
----
यह रहेगा शोभायात्रा का मार्ग
समिति अध्यक्ष श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शोभायात्रा शनिवार सुबह 10 बजे बारहवीं रोड से शुरू होकर पांचवी रोड, जालोरी गेट, रेलवे स्टेशन, ओलंपिक तिराहा, सरदारपुरा सी रोड, जलजोग चौराहा, 12 वी रोड रावण का चबूतरा पहुंचकर संपन्न होगी। समिति संरक्षक महेंद्रसिंह तिंवरी व विक्रमसिंह घण्टियाला ने बताया कि शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी होगी व संतों के प्रवचन होंगे ।
---
मिसाल बन चुका हेलमेट वितरण कार्य
सुरेंद्र सिंह खेड़ापा ने बताया करीब 8 साल पहले जयंती महोत्सव के तहत सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए हेलमेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया था। आज यह कार्यक्रम एक मिसाल बन चुका है।
------------------------------------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.