मंदिर में लाइट की ट्रस श्रद्धालुओं पर गिरी, बच्ची सहित चार घायल
जोधपुरPublished: Sep 09, 2023 01:02:53 am
- नंदोत्सव में दही हांडी फोड़ने के दौरान हादसा
- श्रद्धालुओं में हड़कम्प मचा


मंदिर में लाइट की ट्रस श्रद्धालुओं पर गिरी, बच्ची सहित चार घायल,मंदिर में लाइट की ट्रस श्रद्धालुओं पर गिरी, बच्ची सहित चार घायल,मंदिर में लाइट की ट्रस श्रद्धालुओं पर गिरी, बच्ची सहित चार घायल,मंदिर में लाइट की ट्रस श्रद्धालुओं पर गिरी, बच्ची सहित चार घायल
जोधपुर.
भीतरी शहर की जूनी मंडी क्षेत्र में गंगश्याम मंदिर में आयोजित नंदोत्सव में दही की हांडी फोड़ने के दौरान शुक्रवार रात रंगीन लाइटिंग लगाने में काम आने वाली लोहे की भारी भरकम ट्रस श्रद्धालुओं पर गिर गईं। एक मासूम बच्ची सहित चार घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जाती है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर नंदोत्सव का आयोजन चल रहा है। इसी के तहत रात को दही की हांडी फोड़ने का कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर परिसर में डीजे साउंड सिस्टम व आकर्षक कलर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। लाइटिंग के लिए काम आने वाले लोहे के ट्रस पर दही मक्खन से भरी हांडी को रस्सी से बांधकर लटकाया गया था।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। मटकी फोड़ने के दौरान कुछ श्रद्धालु मटकी की रस्सी खींचने लगे।जिससे लोहे की ट्रस पर दबाव बढ़ गया और ट्रस नीचे श्रद्धालुओं के ऊपर जा गिरा। एक मासूम बच्ची, अर्जुन (30), कैलाश (28) व जितेन्द्र (25) घायल हो गए। सभी को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई ले जाया गया, जहां उनका किया जा रहा है। सिर में चोट से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जाती है।
एक तरफ रस्सी से खींचने से गिरा ट्रस
हादसे का पता लगते ही सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अन्य अधिकारी भी दुर्घटनास्थल पहुंच गए। फिलहाल हादसे को कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि एक तरफ से कुछ युवकों ने रस्सी खींची। जिससे ट्रस नीचे गिर गया।
श्रद्धालुओं में हड़कम्प मचा, इधर उधर भागने लगे
हादसे के दौरान मंदिर परिसर के चौक में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इनमें महिलाएं व बच्चे भी बड़ी तादाद में थे। लोहे का भारी भरकम ट्रस श्रद्धालुओं पर गिरते ही हड़कम्प मच गया। सभी चीखने चिल्लाने लगे।
मदद को आगे आए कुछ श्रद्धालु
हादसा होते ही मंदिर परिसर में मौजूद कुछ युवक व कार्यकर्ता मदद को आगे आए। लोहे के ट्रस को हटाकर घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए।