स्टॉल्स के लिए लगी लंबी कतारें, उद्यमियों में उत्साह
- पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव स्टॉल आवंटन शुरू

स्टॉल्स के लिए लगी लंबी कतारें, उद्यमियों में उत्साह
- पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव स्टॉल आवंटन शुरू
जोधपुर।
रावण का चबूतरा मैदान पर 11 से 21 मार्च तक होने वाले 31वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के लिए स्टॉल आवंटन कार्य रविवार को जिला उद्योग केन्द्र में शुरू हुआ। उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि स्टॉल आवंटन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शुरू हुआ। स्टॉल आवंटन के लिए उद्यमियों-व्यापारियों में उत्साह देखा गया व स्टॉल के लिए लंबी कतारें देखी गई।
एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा एवं सचिव निलेश संचेती ने बताया कि मेले के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मेलार्थियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को मेले में स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के आयोजन सचिव एसएसल पालीवाल, जिला उद्योग अधिकारी पूनम राठौड़, एमआइए के पूर्व अध्यक्ष कमल मेहता, उमेश लीला सहित एमआइए पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज