
राजस्थान के जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में श्रमिक कॉलोनी में बिहार से आए एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर बहसबाजी के बाद सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक ने युवती पर चाकू से तीन-चार वार किए।
इस दौरान बीच-बचाव में युवती का पिता भी घायल हो गया। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया है। युवती के पिता की रिपोर्ट पर बासनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज कर आरोपी फौदार कुमार को दस्तयाब कर लिया है। बासनी थाना पुलिस ने बताया कि बिहार के बस्तर हाल श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री गांव में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले गांव के ही फौदार कुमार बिहारी से उसकी दोस्ती हो गई थी। बेटी के जोधपुर आने पर उसका दोस्त फौदार कुमार भी बिहार से यहां आया और गुरुवार को यहां घर में बहसबाजी करने लगा। बोलचाल बढ़ने के बाद उसने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार उसकी बेटी के पेट और अन्य जगहों पर लगा। बीच-बचाव में उसके भी घाव लग गए।
Updated on:
22 Mar 2025 02:37 pm
Published on:
21 Mar 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
