script‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक | Made aware of 'flame of cleanliness' | Patrika News

‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक

locationजोधपुरPublished: Mar 01, 2021 08:58:27 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– नगर निगम दक्षिण की ओर से अशोक उद्यान के बाहर दीपदान कार्यक्रम

‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक

‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक,‘स्वच्छता की लौ’ से किया जागरूक

जोधपुर।
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने व आमजन में स्वच्छता की जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम दक्षिण में स्वच्छता की लौ दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन कर लोगों को स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का संदेश दिया गया। अशोक उद्यान के बाहर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने किया। इस अवसर पर पार्षद पूजा राठी की पहल पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए बेहतरीन नाट्य प्रस्तुति दी। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वच्छता कैंपेन आयोजित चल रहा है और लोगों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा, उपायुक्त आकांशा बैरवा व अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि इसी माह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भौतिक सत्यापन की टीम आएगी। जोधपुर शहर पहली बार दो निगम में विभक्त होने के बाद हिस्सा ले रहा है। ऐसे में चुनौतियां कड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो