scriptराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा से मनाई | Mahatma Gandhi's birth anniversary celebrated with reverence | Patrika News
जोधपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा से मनाई

जोधपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi latest news ) की 150 वीं जयंती ( The 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi ) जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय ( jodhpur agricultural university ) के प्रांगण में श्रद्धा ( reverence ) के साथ मनाई गई। इस मौके उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
 

जोधपुरOct 02, 2019 / 06:40 pm

M I Zahir

Mahatma Gandhi's birth anniversary celebrated with reverence

Mahatma Gandhi’s birth anniversary celebrated with reverence

जोधपुर. साबरमती के संत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi latest news ) की 150 वीं जयंती ( The 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi ) जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय ( jodhpur agricultural university ) के प्रांगण में श्रद्धा ( reverence ) के साथ मनाई गई। इस मौके विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बी. आर. चौधरी ने गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को गांधीजी के आदर्शों और जीवन मूल्यों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
कृषि महाविद्यालय, मंडोर के अधिष्ठाता डॉ बी.एस. भीमावत ने गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन के प्रेरक आदर्शों के प्रमुख चिह्नित बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए, जिनमें सत्य, अहिंसा, राष्ट्रप्रेम, आपसी भाईचारा, प्रकृति के प्रति प्रेम व मानवीय मूल्य इत्यादि शामिल हैं। इस अवसर पर देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ( lalbahadur shastri jayanti )को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर डॉ तारा सत्यवती, परियोजना समन्वयक, बाजरा, मंडोर व डॉ सीताराम कुम्हार, निदेशक अनुसंधान, कृषि विश्वविद्यालय ने भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग आज के युग में भी प्रासंगिक हैं।
सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने ’रन फॅार फिट’ ( run for fit ) व स्वच्छता अभियान ( clean campaign ) में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कृषि विश्वविद्यालय में वर्षा जल-संरक्षण कार्यक्रम के तहत कृषक समुदायों को जल- संग्रहण का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति कैम्पस, जल शक्ति ग्राम और स्वच्छ कैम्पस की दो पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एम.एम. कुमावत ने किया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Home / Jodhpur / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा से मनाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो