
man flows with water
जोधपुर में मंगलवार को आई भारी बारिश में बम्बा नाले में एक युवक बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक खुद को संभाल नहीं पाया। क्षेत्र के लोगों ने भी उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बहते हुए वो काफी दूर चला गया। बम्बा नाला बम्बा मोहल्ले से गुजरता है।
जानकारी के अनुसार यहां बाढ़ सी स्थिति हो गई थी। पानी के बहाव की वजह से यहां से गुजरना भी मुश्किल था। एेसे में जब ये युवक यहां से निकलने की कोशिश कर रहा था, तो पानी के बहाव की वजह से संतुलन नहीं बना पाया और बह गया। लोगों ने काफी दूर तक उसके पीछे भाग बचाने की कोशिश की और आखिरकार उसे बचा लिया गया।
Published on:
11 Aug 2016 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
