13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश से जोधपुर में बने बाढ़ के हालात, एक युवक पानी में बहा.. देखें लाइव वीडियो

जोधपुर में मंगलवार को आई भारी बारिश में बम्बा नाले में एक युवक बह गया।

less than 1 minute read
Google source verification
man flows with water

man flows with water

जोधपुर में मंगलवार को आई भारी बारिश में बम्बा नाले में एक युवक बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक खुद को संभाल नहीं पाया। क्षेत्र के लोगों ने भी उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बहते हुए वो काफी दूर चला गया। बम्बा नाला बम्बा मोहल्ले से गुजरता है।

जानकारी के अनुसार यहां बाढ़ सी स्थिति हो गई थी। पानी के बहाव की वजह से यहां से गुजरना भी मुश्किल था। एेसे में जब ये युवक यहां से निकलने की कोशिश कर रहा था, तो पानी के बहाव की वजह से संतुलन नहीं बना पाया और बह गया। लोगों ने काफी दूर तक उसके पीछे भाग बचाने की कोशिश की और आखिरकार उसे बचा लिया गया।