
निर्विरोध निर्वाचित हुई प्रंबध कार्यकारिणी
खारिया मीठापुर (जोधपुर). दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के होने वाले प्रंबध कार्यकारिणी संचालक मंडल के चुनाव की प्रक्रिया के तहत गंाव की डेयरी मे बुधवार को ग्यारह सदस्य निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी रूपसिंह चारण ने बताया कि गंाव की डेयरी मे कुल 119 पशुपालक मतदाता है। यहां ग्यारह सदस्यो का बोर्ड बनता है। इनमे से दो आरक्षित महिला वर्ग की सीटो पर व एक अनुसुचित जाति वर्ग से एक आवेदन होनेे से तीन सदस्यो को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जानकारी के अनुसार महिला वर्ग से संंतोषमाली पत्नि तेजसिंह व प्रेमादेवी पत्नि धर्माराम व अनुसुचित जाति वर्ग से ताराचंद मेघवाल को र्निविरोध निर्वाचित किया गया। शेष आठ पदो पर 29 पशुपालक चुनाव मैदान मे थे जिनमे से 21 आवेदको ने तय तिथि पर अपने नाम वापस ले लिए । जानकारी के अनुसार हरजीराम सीरवी, किशनाराम बांगडा, भीयाराम सीरवी, हडमानराम सीरवी, देवाराम सेपटा, मनोहरसिह राठौड, भीकाराम गुर्जर, घूमनाराम माली,संतोषदेवी, प्रेमादेवी व ताराचंद मेघवाल सहित कुल 11 पशुपालक निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमे से गुरूवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाएगे।
Published on:
10 Feb 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
