script‘मरुमणि कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, हजारों दर्शकों ने ऑनलाइन देखा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को, दिल से की सराहना | 'Marumani Campaign's Jodhpur | Patrika News

‘मरुमणि कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, हजारों दर्शकों ने ऑनलाइन देखा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को, दिल से की सराहना

locationजोधपुरPublished: Jun 07, 2020 08:40:23 am

Submitted by:

Om Prakash Tailor

– अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियों- मीडिया नेक्स्ट सहित सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण, हजारों लोगों ने सराहा

'मरुमणि कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, हजारों दर्शकों ने ऑनलाइन देखा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को, दिल से की सराहना

‘मरुमणि कैम्पेन का जोधपुर में आगाज, हजारों दर्शकों ने ऑनलाइन देखा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को, दिल से की सराहना

जोधपुर. देश सहित विदेशों में लाखों लोगों के सामने सैकड़ों बार प्रस्तुति देने वाले राजस्थानी लोक कलाकारों को इन दिनों कोरोना के चलते आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कलाकारों का एक मंच उपलब्ध करवाने एवं उनका उत्थान करने के उद्देश्य से शनिवार सुबह पावटा बी रोड स्थित एक भवन में सोशल मीडिया कैम्पेन ‘मरुमणिÓ सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत की गई। जिसमें रूपायन संस्थान (राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ फोक्लॉर) की ओर से संचालित कोमल कोठारी स्कूल ऑफ फोक म्यूजिक के लंगा बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हयात खान के नेतृत्व में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसका मीडिया नेक्सट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया गया। जिसे देश-विदेशों में बैठे सैकड़ों लोगों ने लाइव देखा तथा प्रस्तुतियों की खुले मन से प्रशंसा की।

इन प्रस्तुतियों पर झूमे देशी-विदेशी दर्शक

गोरी थारो पिवरो…, जलालो-बिलालो, मारू मतवारो…, दमा दम मस्त कलंदर…, चुड़ी चमके रे…, ले तो जाइजे रे दिलड़ों दे तो जाइजे… जैसे लोक गीत की प्रस्तुति 13 साल के लोक कलाकार इरफाना खान लंगा, अनिस खान लंगा (13 वर्ष) , इकबाल खान लंगा (9 वर्ष), आसिफ खान लंगा (11 वर्ष) , कालू खान लंगा (13 वर्ष), असलम खान लंगा (14 वर्ष), राहिल खान लंगा (11 वर्ष) ने दी। इसके साथ ही लोक नृत्य कलाकार कुसुम कच्छवाह व द्रोपदी कच्छवाह ने चुड़ी चमके… व दमा दम मस्त कलंदर… गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में शफी मोहम्मद ने सारंगी वादन, शकुर खान लंगा ने अलगाजा, मोरचंग वाद्य यंत्र, सद्दाम खान लंगा ने सारंगी, सरवन खान लंगा ने खरताल बजाने, इकबाल खान लंगा ने ढोलक बजाने की प्रस्तुति दी। जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख रहे हजारों लोगों ने सराहा।

राजस्थानी लोक कला को जिंदा रखने वालों का उत्थान करना उद्देश्य

जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संस्थान लोक संवाद संस्थान की ओर से राजस्थान के लोक कलाकारों के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन ‘मरु मणिÓ के माध्यम से अभिनव योजना शुरू की गई। इसमे राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना उद्देश्य है। ताकि उन्हें जीविका यापन में सहायता मिल सके। इस अभियान में लोक संवाद संस्थान, रूपायन संस्थान, जोधपुर (अनुसंधान पार्टनर), एपीजे इंस्टिटीयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन दिल्ली (सोशल मीडिया पार्टनर) और दी यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज (यूपीईएस) के पत्रकारिता विभाग देहरादून (एकेडमिक पार्टनर) सामूहिक रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान के मरुस्थली लोक कलाकारों के उत्थान के लिए ‘मरु मणिÓ नामक कैम्पेन शुरू किया है। जिसके माध्यम से जागरुकता एवं लोक कलाकारों के लिए आर्थिक सहायता की जा सके। जिसके लिए लोक संवाद संस्थान ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है।
– कुलदीप कोठारी, सचिव रूपायन संस्थान

कोरोना ने छीना काम कैसे चलाए घर
अमेरिका, फं्रास, जापान सहित २५ से अधिक देशों में राजस्थानी लोक नृत्य भवाई, घूमर सहित अन्य लोक गीतों पर प्रस्तुति देकर खूब प्रशंसा व सम्मान प्राप्त किया। लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो माह से अधिक समय से घर बैठे है। आगे भी कुछ माह तक हमें काम मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही। ऐसे में घर खर्च चलाने में भी इन दिनों आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रूपायन संस्थान की ओर से हमारे लिए प्रयास किया जा रहा है। सरकार से भी अपील करते है कि हम लोक कलाकारों के लिए कुछ आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।

– कुसुम कच्छवाह, द्रोपदी कच्छवाह, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार

लॉकडाउन में जेब हो गई डाउन
जोधपुर के बलदेव नगर सहित अन्य कई मोहल्लों में करीब दो हजार परिवार रहते है। जो लोक नृत्य व लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर अपना जीवन यापन करते है। लॉकडाउन में अधिकतर कलाकारों की जेब डाउन हो गई। दुनिया भर में राजस्थानी लोक कला की प्रस्तुति देने वाले बड़े-बड़े कलाकारों को भी घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक कलाकारों के उत्थान के लिए रूपायन संस्थान नेक काम कर रही है। सरकार से भी उम्मीद है कि वह हमारे लिए कुछ करें।

– हयात खान लंगा, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार

ट्रेंडिंग वीडियो