scriptदेसी संस्कृति बिखेरता शुरू हुआ मारवाड़ समारोह, हैरतअंगेज प्रदर्शन देख हर कोई हो रहा रोमांचित | marwar festival celebrations in jodhpur | Patrika News

देसी संस्कृति बिखेरता शुरू हुआ मारवाड़ समारोह, हैरतअंगेज प्रदर्शन देख हर कोई हो रहा रोमांचित

locationजोधपुरPublished: Oct 23, 2018 10:29:27 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

बीएसएफ दस्ते में 50 सुसज्जित ऊँट व सवार शामिल हुए हैं। जिन्होंने हैरतअंगेज करतब दिखा कर सभी को रोमांचित कर दिया है।

marwar diwas

Marwar Festival, marwar, festivals in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मारवाड़ समारोह का आगाज मंगलवार को मेहरानगढ़ जयपोल के सामने सूर्य की पहली किरण के साथ सुबह 6.15 बजे सूर्य आराधना के साथ शुरू हुआ। रंग बिरंगे साफे पहने शहर के लोग इस अवसर के साक्षी बने। जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने बताया कि सूर्य आराधना से शुरू हुए इस समारोह में पंडित अश्विनी शर्मा की ओर से मंत्रोचारण के साथ सूर्य आराधना की गई। इस अवसर पर भीष्म बोहरा ने बारह आसनों के साथ सूर्य नमस्कार किया। सूर्य आराधना के बाद मेहरानगढ़ दुर्ग के जयपोल व फ तेहपोल से होकर प्राचीन शहर में विभिन्न मार्गो से होकर हेरिटेज वॉक घंटाघर पहुंचा। घंटाघर से नई सडक़ होकर शोभायात्रा उम्मेद स्टेडियम के लिए निकाली गई। घंटाघर से बीएसएफ का ऊंट दस्ता ,बीएसएफ बैंड ,भरतपुर के कलाकारों की श्रीकृष्ण राधा की झांकी सवारी व कालबेलिया नृत्य कलाकार सांस्कृतिक यात्रा में शामिल हुए। उम्मेद स्टेडियम में साफ ा बांधने, मूंछ प्रतियोगिता, मिस्टर मारवाड़ व मिस मारवाड़, मटका प्रतियोगिता, रस्सा कसी, बीएसएफ कैमल टेटू शो, व विभिन्न बैड़ो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। बीएसएफ का कैमल टैटू शो मारवाड़ समारोह की शान बढ़ा रहा है। बीएसएफ दस्ते में 50 सुसज्जित ऊँट व सवार शामिल हुए हैं। जिन्होंने हैरतअंगेज करतब दिखा कर सभी को रोमांचित कर दिया है।
15 सौ बालिका और महिलाएं करेंगी


घूमर कार्यक्रम संयोजक जेडीए उपायुक्त सीमा कविया ने बताया कि मंडोर उद्यान में नखराली घूमर थीम पर 15 सौ बालिकाओं व महिलाओं द्वारा सांय 5 बजे देवल व अलग-अलग भागों में लोकनृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। रंगारंग सांझ की शुरूआत शंकराचार्य कम्पोज्ड ‘सौन्द्रर्य लहरी’ सितार धुन की स्वर लहरियों से होगी।
24 को ओसिया में होगा समापन

मारवाड़ समारोह के दूसरे दिन ओसिया में सुबह 8 बजे गायत्री मंदिर से शिव मंदिर तक कल्चरल कारवां, दोपहर 3.15 से सायं 6.15 तक ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताएं व कैमल राइडिंग होगी। शाम 6.30 गायत्री मंदिर में दीपोत्सव, 6.30 से 8.30 बजे तक रेतीले धोरों में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो