6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जोधाणा महोत्सव के तहत खबर सैनानियों को बांटे मास्क

- राजस्थान पत्रिका और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
पत्रिका जोधाणा महोत्सव के तहत खबर सैनानियों को बांटे मास्क

पत्रिका जोधाणा महोत्सव के तहत खबर सैनानियों को बांटे मास्क

जोधपुर. जोधाणा महोत्सव की कड़ी में ही गुरुवार सुबह खबर सैनानियों को मास्क बांटे गए। शहर के समाचार पत्र वितरक जो अलसुबह कडक़ड़ाती सर्दी में उठकर लोगों के घरों तक अखबार पहुंचाते हैं, उनको मास्क वितरित किए गए। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया गया। शहर के पावटा, मंडोर, बनाड़, नई सडक़, रेलवे स्टेशन, 12वी रोड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और बासनी कृषि मंडी सेंटर पर खबर सैनानियों को मास्क वितरित किए गए।

मास्क जीवन रक्षक है। बिना मास्क किसी को न सामान बेचें और न प्रवेश करने दें। हाथ जोड़ कर निवेदन हैं इसकी शत-प्रतिशत पालना करें। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर के और राजस्थान पत्रिका टीम ने ये समझाइश घंटाघर क्षेत्र में व्यापारियों व ग्राहकों से की। राजस्थान पत्रिका के जोधपुर संस्करण के ४२वें स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को मास्क वितरण व जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हेरिटेज स्थल घंटाघर से की गई। इसके बाद निगम व पत्रिका टीम की ओर से पूरे
शहर में ४२ सौ मास्क वितरित किए गए। निगम व पत्रिका की टीमों ने कच्ची बस्तियों व जरूरतमंद लोगों के घर व झोपड़ी में पहुंच कर मास्क वितरित किए। साथ ही मुख्य बाजार में बिना मास्क मिले लोगों को रोका व टोका गया, उन्हें मास्क पहनाए। कई व्यापारियों ने कोविड गाइड लाइन की अच्छी पालना की जानकारी दी।

जागरूकता का दिया संदेश
नगर निगम के जन जागरूकता अभियान प्रभारी अधिशासी अभियंता राजेश बोड़ा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम के रामनिवास पटेल, मनीष देपन, रामदास, मो. शहजाद बैलिम, फिरोज खान, प्रमोद और शुभम सहित अन्य जवानों ने शहर की अलग-अलग बस्तियों में दस्तक दी, मास्क बांटे और कोरोना के प्रति सावचेत रहने के लिए जागरूक किया। चांदपोल क्षेत्र में भील बस्ती, मसूरिया क्षेत्र में कच्ची बस्ती और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व पाल रोड क्षेत्र में कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को मास्क बांटे गए।

मुख्य बाजार में भी किया जागरूक
राजस्थान पत्रिका और नगर निगम की टीमों की ओर से इसके बाद घंटाघर, नई सडक़ सहित अन्य मुख्य बाजारों में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मार्च किया। साथ ही मास्क भी वितरित किए। पूरे दिन चले जागरूकता अभियान में ४२ सौ मास्क वितरित किए गए।