scriptMedical Camp:  दिल का मामला है जरा ख्याल रखें | Medical Camp: Take care of the heart | Patrika News

Medical Camp:  दिल का मामला है जरा ख्याल रखें

locationजोधपुरPublished: Jan 19, 2020 10:09:17 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर ( jodhpur news. current news ) . माई खदीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर ( medical news ) और मजलिस हमदर्दाने-कौम मेड़ती सिलावटान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोजती गेट स्थित मदरसा फैज मोहम्मदी में निशुल्क मेडिकल कैम्प ( free medical camp ) का आयोजन किया गया। शिविर ( medical camp ) में चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें ( medical and health ) परामर्श दिया।
 
 

Medical Camp: Take care of the heart

Medical Camp: Take care of the heart

जोधपुर ( jodhpur news. current news ) . माई खदीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर ( medical news ) और मजलिस हमदर्दाने-कौम मेड़ती सिलावटान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोजती गेट स्थित मदरसा फैज मोहम्मदी में निशुल्क मेडिकल कैम्प ( free medical camp ) का आयोजन किया गया।
कैम्प ( medical camp ) संयोजक फि रोज अहमद काजी ने बताया कि कैम्प में मुख्य रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर, दिल, सांस रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग व मौसम से सम्बन्धित विभिन्न बीमारियों के करीब 215 मरीज ( medical and health ) लाभान्वित हुए, जिन्हें कैम्प में निशुल्क शुगर जांच, उचित परामर्श दे कर दवाइयां प्रदान की गईं। कैम्प में डॉ पी.आर. गोयल, डॉ मोहम्मद मिन्हाज, डॉ. जीशान अली व डॉ. अस्मा मेहर ने सेवाएं दीं। कैम्प में आए सभी बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई गई।
उधर कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर में भी निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जयपुर के सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सैफी आरसीवाला ने सेवाएं दीं। शिविर में हृदय रोग से सम्बन्धित मरीजों, बाईपास सर्जरी, वाल्व की बीमारी व सर्जरी के लिए सलाह, दिल में छेद, टीओएफ , एएसडी व वीएसडी क्लोजर, छोटे बच्चों के हृदय रोग, बच्चों का नीला पडऩा व एंजियोग्राफी वाले 35 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो