scriptतेज हवाओं से पारा फिर 40 के नीचे | Mercury again below 40 in strong winds | Patrika News

तेज हवाओं से पारा फिर 40 के नीचे

locationजोधपुरPublished: Apr 23, 2021 06:46:23 pm

Thar Weather
– आज से दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा

तेज हवाओं से पारा फिर 40 के नीचे

तेज हवाओं से पारा फिर 40 के नीचे

जोधपुर. मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को तेज हवाएं चलने के कारण थर्मामीटर के गुरुर में कुछ कमी आई। जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर के अधिकांश हिस्सों में तापमान चालीस डिग्री के भीतर आ गया लेकिन गर्मी से कोई खास राहत मिलती नजर नहीं आई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से अगले दो तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में वृद्धि होगी और तेज गर्मी पड़ेगी।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे सुबह से ही गर्मी का मौसम था। तेज धूप निकली। सुबह दस बजे ही शहर को गर्मी ने अपनी आगोश में ले लिया। हालांकि दोपहर में तेज हवाएं भी चलनी शुरू हो गई। इससे अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा जो कल के मुकाबले एक डिग्री तक कम था। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तेज हवाओं का मौसम रहा। फलोदी में रात का तापमान 27.4 व दिन का 38.4 डिग्री रहा।
बाड़मेर और जैसलमेर में भी ऐसा ही मौसम रहा। यहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.4 व 24.4 और अधिकतम 39.6 व 35.1 डिग्री मापा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो