MERCURY आज से मेष राशि में वक्री: जारी रहेगा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर
जोधपुरPublished: Apr 20, 2023 06:31:44 pm
- 15 मई तक रहेंगे वक्री


MERCURY आज से मेष राशि में वक्री: जारी रहेगा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर
जोधपुर।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल का कारक माना जाता है। बुध ग्रह मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामीग्रह माने जाते हैं। 31 मार्च को दोपहर 2 :44 पर बुध मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और 7 जून तक मेष राशि में रहेंगे और उसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध 21 अप्रेल यानि शुक्रवार को दोपहर 2:05 मिनट पर वक्री होंगे और पुनः 15 मई की सुबह 8:45 मिनट पर मार्गी होंगे। ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को इसका भरपूर फायदा होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार बुध वक्री होने से मिसकम्युनिकेशन होगा। लोगों के बीच समन्वय का अभाव रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव होगा। नर्वस सिस्टम, नसों में दर्द और इंफेक्शन रोग होने की संभावना। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा। सिर पर चोट, दिमागी बुखार, मस्तिष्क से संबंधित बीमारियां, ब्लड प्रेशर, वाहन दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा होने के योग हैं।
-------
जातकों पर अलग प्रभाव
बुध ग्रह जातक की जन्म कुंडली में स्थित 12 भावों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है। इन प्रभावों का असर जातक के प्रत्यक्ष जीवन पर पड़ता है। ज्योतिषी पं अनीष व्यास ने बताया कि बुध ग्रह शुभ ग्रहों (गुरु, शुक्र और बली चंद्रमा) के साथ होता है तो यह शुभ फल देता है और क्रूर ग्रहों (मंगल, केतु, शनि, राहु व सूर्य) की संगति में अशुभ फल देता है। बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। कन्या इसकी उच्च राशि है जबकि मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है।
----------------------------------
12 राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
आपके खर्चे काफी बढ़ेंगे। इस कारण आय और व्यय के बीच बढ़ते असंतुलन के कारण आप तनाव में आ सकते हैं। आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है।
वृष राशि
आपके जीवन में काफी उथल-पुथल हो सकती है। आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहेंगे और इस कारण संपत्ति पर भी अधिक खर्च होगा।