scriptगरीबों के लिए राहत भरी होगी न्यूनतम आय योजना: मनीषा पंवार | Minimum Income Plan for Relief for the Poor: mla manisha | Patrika News

गरीबों के लिए राहत भरी होगी न्यूनतम आय योजना: मनीषा पंवार

locationजोधपुरPublished: Mar 28, 2019 09:54:21 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

शहर विधायक मनीषा पंवार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा

Minimum Income Plan for Relief for the Poor: mla manisha

गरीबों के लिए राहत भरी होगी न्यूनतम आय योजना: मनीषा पंवार

जोधपुर. शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय ( न्यूनतम आय योजना) को देश के गरीबों के लिए हितकारी योजना बताया। साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सीधा फायदा निम्न आय वर्ग के लोगों को होगा। शहर विधायक मनीषा पंवार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के बड़े अर्थशास्त्री भी इस योजना की प्रशंसा कर रहे हैं। जो लोग मासिक छह हजार रुपए नहीं कमा पा रहे है। उनके लिए योजना सार्थक होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पार्टी योजना को लागू कर देगी। जिनकी आय मासिक अधिकतम 12 हजार रुपए से कम है, उन्हें सालाना 72 हजार रुपए अधिकतम यानी के प्रतिमाह 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। ताकि गरीबों को समान रूप से जीने का अधिकार मिले। कांग्रेस ने 3.6 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त कोष का गठन किया है। इस राजकोषिय घाटे को पूरा करने के लिए पार्टी ने प्रयास भी शुरू कर दिए है। कांग्रेस के जिला महामंत्री लियाकत अली रंगरेज व ब्लॉक महासचिव हुकमसिंह समेत कई कांग्रेसजन वार्ता में मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो