माघ मेले में झूम उठी विधायक और जोधपुर उत्तर क्षेत्र की महापौर
पल्लव अरदास से तीन दिवसीय माघ महोत्सव की पूर्णारती

जोधपुर, सरदारपुरा 11वी सी रोड,भाऊ रामचंद्र मार्ग स्थित बाबा रामापीर मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय माघ उत्सव की पूर्णारती गुरुवार को मन्दिर महन्त भाऊ कन्हैयालाल के सान्निध्य में पल्लव अरदास से की गई। महोत्सव के अंतिम दिन सुबह भगवान गणेश स्तुति, बाबा रामदेव की महाआरती कर कोरोना से मुक्ति व अमन चैन खुशहाली के लिए पल्लहु अरदास (झोली प्रार्थना) की गई। तीन दिवसीय माघ उत्सव में भक्ति गीतों पर दीपिका मारवाड़ी व सहयोगी कलाकारों की फागोत्सव प्रस्तुत किया गया। भक्ति गीतों पर शहर विधायक मनीषा पंवार और महापौर उत्तर क्षेत्र कुंती देवड़ा सहित उपस्थित श्रद्धालु भी झूम उठे। सत्संग कार्यक्रम के तहत भक्ति संध्या में अजमेर के भगत घनश्यामदास ठारवानी के संयोजन में कलाकारों ने बाबा रामदेव, देव झूलेलाल, भाऊ रामचन्द, संत कंवराराम व स्वामी टेऊंराम की जीवनी से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए गए।
माघ मेले में हुआ सम्मान
सिंधी समाज की ओर से सरदारपुरा 11वी सी रोड स्थित बाबा रामापीर मन्दिर में तीन दिवसीय बाबा रामपीर माघ मेले में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। मन्दिर महन्त भाऊ कन्हैयालाल के सानिध्य में आयोजित सम्मान समारोह में महापौर उत्तर क्षेत्र कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी विजय लक्ष्मी पंडित, पार्षद पूजा राठी, गणपत चौहान, समाज सेवी हरीश भेरवानी, किशोर पारवानी मौजूद रहे। समारोह में सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के लोगों सुरेश खेतानी, अशोक मुलचन्दानी, राजेश भेरवानी, केडी. ईसरानी, हेमन्त लालवानी, नारायण खटवाणी, कुश गहलोत, धनपत गुर्जर, दौलत सांखला का सम्मान किया गया। राजस्थान पत्रिका की ओर से सामाजिक सरोकार आयोजन में विशेष योगदान के लिए राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण के संपादकीय प्रभारी सुरेश व्यास का अभिनंदन किया गया । संचालन अशोक मूलचन्दानी ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज