17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर स्थापना दिवस : विधायक सूर्यकांता व्यास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा

जोधपुर स्थापना दिवस पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 11, 2018

Suryakanta Vyas

MLA suryakanta vyas

जोधपुर . जोधपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि शहरी विकास, समाज सेवा व विरासत संरक्षक के क्षेत्र में दीर्घकालीन उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए विधायक को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए, शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। शनिवार को आयोज्य मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद गजसिंह, विशिष्ट अतिथि महापौर घनश्याम ओझा व जेडीए चेयरमैन प्रोफेसर महेंद्रसिंह राठौड़ पुरस्कार प्रदान करेंगे।

मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि समारोह में पूर्व सांसद गजसिंह अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि अतिथि राव जोधा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जबकि सचिव प्रो. जहूर खां मेहर उदबोधन देंगे। कार्यक्रम में मेहरानगढ़ सम्मान (मारवाड़ रत्न सम्मान) राज्य व जिला स्तरीय सम्मान होने के साथ ही लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। जेडीए के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) महेंद्रसिंह राठौड़ उदबोधन देंगे। साथ ही मारवाड़ रत्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान होगा। महापौर घनश्याम ओझा उदबोधन, पूर्व सांसद गजसिंह उदबोधन देंगे। इस मौके पर हाइफा युद्ध के शताब्दी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि दी जाएगी। पूर्व सांसद गजसिंह शहीद ताराचंद, परमवीर मेजर शैतानसिंह, राव जोधा, इंद्रराज सिंघवी, गुमानसिंह राजपुरोहित श्यामसिंह राखी की छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सुबह गणेश जी के दर्शन, दुर्गादास खींची व वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। जबकि किरतसिंह सोढ़ा की छतरी, जुंझार बहादुरसिंह तंवर की तस्वीर व शहीद भूरे खां की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। राव जोधाजी के फलसे पर पूजन व राजाराम मेघवाल के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।