scriptघर में रखे फोन में हुआ धमाका, गांवों में फैली दहशत | Mobile phone blast in Jodhpur | Patrika News

घर में रखे फोन में हुआ धमाका, गांवों में फैली दहशत

locationजोधपुरPublished: Jan 08, 2019 06:27:24 pm

Submitted by:

pawan pareek

देणोक. ईन्दों का बास ग्राम पंचायत के लेवासर मेघवालों की ढाणियों में गुरुवार शाम को घर में रखा एक फोन तेज धमाके के साथ जलकर राख हो गया।

Mobile phone blast in Jodhpur

घर में रखे फोन में हुआ धमाका, गांवों में फैली दहशत

देणोक. ईन्दों का बास ग्राम पंचायत के लेवासर मेघवालों की ढाणियों में गुरुवार शाम को घर में रखा एक फोन तेज धमाके के साथ जलकर राख हो गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं को नि:शुल्क फोन वितरित किए थे। इस दौरान ढाणी के बंशीलाल मेघवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को उनके घर के झोंपड़े के अन्दर लकड़ी की पजी पर ढाणी के रतनाराम मेघवाल का फोन रखा था। फोन 20 प्रतिशत चार्ज था। लेकिन अचानक जोरदार धमाका हुआ। ढाणी के बाहर बैठे सभी लोगों ने एक बार तो सोचा कि गैस की टंकी फट गई होगी लेकिन अन्दर जाकर देखा तो फोन के परखच्चे उड़े पड़े थे। दो माह पूर्व गांव में किसी दुकान से फोन खरीदा था।

महिलाओं में खौफ

गांव में फोन में हुए धमाके के बाद महिलाओं में खौफ छा गया। महिलाएं इस फोन को अपने पास रखने में भी कतराने लगी। महिलाओं ने बताया कि यह फोन दूसरे फोन की अपेक्षा अधिक गर्म रहता है। ऐसे में अब ऐसी घटना होने से उसमें और अधिक भय पैदा हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो