scriptअब अपराधियों का भागना मुश्किल, पूरे शहर पर तीसरी आंख से नजर | Monitored by CCTV cameras on Jodhpur City | Patrika News

अब अपराधियों का भागना मुश्किल, पूरे शहर पर तीसरी आंख से नजर

locationजोधपुरPublished: Feb 25, 2020 01:15:05 pm

-538 कैमरों से शुरू हुई मॉनिटरिंग

अब अपराधियों का भागना मुश्किल, पूरे शहर पर तीसरी आंख से नजर

अब अपराधियों का भागना मुश्किल, पूरे शहर पर तीसरी आंख से नजर

जोधपुर. अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस हाइटेक होने लगी है। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कोई भी अपराधिक घटना के बाद अपराधी का भाग निकलना अब मुश्किल होगा, क्योंकि शहर का हर प्रमुख मार्ग व चौराहा सीसीटीवी सर्विलांस यानि तीसरी नजर में हैं। शहर में 205 पोल पर 538 सीसीटीवी कैमरे लगे चुके हैं, जबकि 262 और लगने हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहयोग से स्थापित पुलिस अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम के अधीन ओरियनप्रो सोल्यूशन लिमिटेड नामक कम्पनी कमिश्नरेट क्षेत्र में 538 सीसीटीवी कैमरे लगा चुकी हैं। पुलिस ने इनसे मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। लोहे के 21 मीटर ऊंचे छह सौ पोल पर कुल आठ सौ कैमरे लगने हैं।
360 डिग्री मूवमेंट के अत्याधुनिक कैमरे
सीसीटीवी कैमरे अत्याधुनिक तकनीक व उच्च क्षमता वाले हैं। इनमें पीटीजेड कैमरे भी शामिल हैं, जो 360 डिग्री यानि चारों तरफ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख सकते हैं। इन कैमरों से तीन सौ मीटर तक जूम करके बारीकी से देखा जा सकता है। अब तक तीस पीटीजेड कैमरे लग चुके हैं।
पल-पल की मॉनिटरिंग
कैमरों का संचालन अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम कर रहा है। कन्ट्रोल रूम में 20 स्टेशन यानि कम्प्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर आवश्यकतानुसार मॉनिटरिंग की जा रही है।

12 कांस्टेबल 24 घंटे तैनात
कन्ट्रोल रूम प्रभारी व निरीक्षक राजूराम बामणिया का कहना है कि कैमरों से चौबीस घंटे मॉनिटरिंग हो रही है। बारह कांस्टेबल तीन पारियों में हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। कन्ट्रोल रूम में आने वाले फोन कॉल्स अटैण्ड करने के लिए 16 कांस्टेबल अलग से हैं।
कैमरों से पकड़ में आए थे लुटेरे

– वर्ष 2018 : पुरी तिराहे के पास पैदल व्यक्ति के हाथ राह चलते दो-तीन युवकों ने बैग लूट लिया था। कन्ट्रोल रूम में कैमरों से मॉनिटरिंग कर रहे जवानों ने वारदात कैद कर ली थी। उस आधार पर तुरंत ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। फुटेज से मिले फोटो से तलाश शुरू कर कुछ ही देर में सारे लुटेरों को पकड़ लिया गया था।
– दो फरवरी : मुम्बई से घूमने आए एक दम्पती घंटाघर के पास ऑटो में बैग भूल गए थे। रातानाडा थाने में शिकायत करने पर कन्ट्रोल रूम के सीसीटीवी से तलाश कर दो घंटे में ऑटो को ढूंढ कर बैग सकुशल दम्पती को लौटा दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो