scriptMonsoon 2024 : इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, IMD ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी | Monsoon Forecast 2024 prediction rainfall in Rajasthan IMD Latest Update Weather News is saal baarish kaisi hogi | Patrika News
जोधपुर

Monsoon 2024 : इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, IMD ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Monsoon 2024 : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दो दिन पहले दक्षिणी पश्चिमी मानसून को लेकर अपना पहला दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी कर दिया।

जोधपुरApr 18, 2024 / 07:35 am

Kirti Verma

गजेंद्र सिंह दहिया
Monsoon 2024 : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दो दिन पहले दक्षिणी पश्चिमी मानसून को लेकर अपना पहला दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी कर दिया। राजस्थान में 80 फीसदी से अधिक हिस्से में सामान्य से अधिक बरसात होगी। सिरोही और उदयपुर बेल्ट में मानूसन की भारी बारिश हो सकती है। शेखावटी में भी इस साल मूसलाधार के आसार हैं। झुंझनूं, सीकर, जयपुर, अलवर और दौसा के मध्यवर्ती भाग में अधिक बरसात का पूर्वानुमान है। चितौड़गढ़ के पूर्व हिस्से में भी घनघोर मेघ बरसेंगे। मौसम विभाग देश के कुछ पॉकेट्स में बारिश को लेकर सटीकता नहीं बता सका है, जिसमें राजस्थान का भी कुछ हिस्सा है।

यहां बारिश का पूर्वानुमान नहीं, कितनी होगी

  • जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर का हिस्सा
  • चितौड़गढ़ का पश्चिमी भाग
  • भीलवाड़ा का कुछ हिस्सा
  • अजमेर, बूंदी, कोटा के मध्यवर्ती पट्टी
  • श्रीगंगानगर और बीकानेर का मध्यवर्ती हिस्सा
  • हनुमानगढ़ का दक्षिण हिस्सा
(मौसम विभाग के अनुसार इन स्थानों पर सामान्य से कम या सामान्य अथवा सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है)

पिछले साल अधिक बरसा था मानसून

गत वर्ष प्रदेश में मानसून की अधिक बारिश हुई थी। हालांकि उसका एक कारण 6 जून 2023 से सक्रिय होकर 21 दिन तक चलने वाला चक्रवाती तूफान बिपरजॉय था। जून से सितम्बर 2023 के दौरान पश्चिमी राजस्थान में 283.6 मिलीमीटर की तुलना में 401.7 मिली बारिश हुई, जो 42 प्रतिशत अधिक थी। पूर्वी राजस्थान में 626.6 की तुलना में 622.7 मिली पानी बरसा यानी सामान्य से केवल एक प्रतिशत बारिश कम थी।
इस साल प्रदेश में सामान्य से अधिक मानसूनी बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि कुछ मामूली पॉकेट्स को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है।
आरएस शर्मा, निदेशक, भारतीय मौसम विभाग जयपुर

Home / Jodhpur / Monsoon 2024 : इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, IMD ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो