scriptRAJASTHAN SPORTS–डीपीएड-बीपीएड अभ्यर्थियों के अरमानों को लगा झटका | More than 5,000 posts of physical teachers vacant in the state | Patrika News

RAJASTHAN SPORTS–डीपीएड-बीपीएड अभ्यर्थियों के अरमानों को लगा झटका

locationजोधपुरPublished: Jan 21, 2021 10:36:17 am

Submitted by:

Amit Dave

– प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों के 5 हज़ार से ज्यादा पद खाली- भटक रहे डिग्रीधारी युवा बेरोजगार- मुख्यमंत्री के गृह जिले में प्रथम श्रेणी के स्वीकृत 11 पद रिक्त

RAJASTHAN SPORTS--डीपीएड-बीपीएड अभ्यर्थियों के अरमानों को लगा झटका

RAJASTHAN SPORTS–डीपीएड-बीपीएड अभ्यर्थियों के अरमानों को लगा झटका

जोधपुर।
राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण डीपीएड-बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के नौकरी के अरमानों को झटका लगा है। हाल ही में, राज्य सरकार ने 43 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की है, जिसमें 33 हजार सामान्य शिक्षक रीट से लेने व 6 हजार प्रथम श्रेणी के शिक्षक लिए जाएंगे, लेकिन शारीरिक शिक्षकों के लिए एक भी पद पर भर्ती की घोषणा नहीं की गई है। डीपीएड व बीपीएड योग्यताधारी प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों के लिए नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगारों के अरमानों पर पानी फि रता नजर आ रहा है। पूरे प्रदेश में 16 से अधिक सरकारी व निजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय है। जहां से करीब 1700 खिलाड़ी डीपीएड व बीपीएड का प्रशिक्षण प्राप्त करते है। साथ ही, बाहरी राज्यों से भी खिलाड़ी डिप्लोमा व डिग्री प्राप्त करते है लेकिन सरकारें जब नौकरी नहीं देती है तो प्रशिक्षित बेरोजगारों को निराशा हाथ लगती है। वर्तमान में प्रदेश में शारीरिक शिक्षा कैडर के करीब 5 हजार से अधिक पद सभी श्रेणी के रिक्त पड़े है। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के भी तीन चौथाई पद रिक्त पड़े है।

वर्तमान में राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा कैडर की स्थिति
– प्रधानाचार्य शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में उप निदेशक स्तर का पद रिक्त
– प्रधानाचार्य सार्दूल स्पोट्र्स स्कूल बीकानेर में उप निदेशक स्तर का पद रिक्त
– उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग (निदेशालय बीकानेर) पद रिक्त
इन तीनों पदों पर सामान्य शिक्षा के अधिकारी लगे हुए है।
—-
सीएम के गृह जिले में फस्र्ट ग्रेड के पद खाली
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर की भी स्थिति ठीक नहीं है। जिले में प्रथम श्रेणी के 11 पद स्वीकृत है लेकिन पदोन्नति और भर्ती के अभाव में सभी पद रिक्त पड़े है। करीब दो दशक से फस्र्ट ग्रेड के पदों पर सीधी भर्ती ही नहीं हुई है। जबकि शिक्षा विभाग के अन्य विषयों के प्रथम श्रेणी पदों पर समय-समय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्तियां होती रही है
———
शारीरिक शिक्षक संगठनों में निराशा
शारीरिक शिक्षा की सभी श्रेणियों में रिक्त पदों को लेकर शारीरिक शिक्षक संगठनों में निराशा है। राजस्थान शारीरिक शिक्षा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी ने बताया कि सरकार से रिक्त पड़े 5 हजार पदों की नई भर्ती के लिए सरकार से मांग की है व पदोन्नति के लिए संघर्ष जारी है। प्रदेश के विभिन्न शारीरिक शिक्षा शिक्षक संगठनों से मिलकर मुख्यमंत्री से मिलकर भर्ती की मांग करेंगे।

प्रदेश की स्थिति
श्रेणी — स्वीकृत पद — कार्यरत —- रिक्त पद
प्रथम श्रेणी — 285 — 38 — 247
द्वितीय श्रेणी — 4268 — 2407 — 1861
तृतीय श्रेणी — 18840 — 15940 —- 2900
कोच — 31 — 19 —– 12
—————————————————–
कुल—- 23424 —- 18404 —- 5020
—————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो