9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां व दो बेटों की सामूहिक आत्महत्या, बेटे की पत्नी व ससुर को पकड़ा

- बिगमी गांव का मामला : गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना,

less than 1 minute read
Google source verification
mother and two son sucide

मृतक नवरतन व भाई प्रदीपसिंह

जोधपुर.

जोधपुर ग्रामीण जिले के ओसियांथानान्तर्गतबिगमी गांव स्थित मकान में मां व दो बेटों के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर परिजन व समाज के लोग बुधवार को दिनभर ओसियां के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। रात को एक मृतक की पत्नी व उसके ससुर को हिरासत में लेने पर गतिरोध टूटा और धरना समाप्त कर पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह लखावत ने बताया कि बिगमी गांव निवासी भंवरवीदेवी (54) पत्नी अनोपसिंह राजपुरोहित, उसके पुत्र नवरतन सिंह (27) व प्रदीप सिंह (24) ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। तीनों शव मकान के कमरे में मिले थे। मुंह से झाग निकल रहे थे। इस संबंध में नवरतन की पत्नी नीतू सिंह, ससुर लालसिंह, साले हुकमसिंह व श्रवणसिंह के खिलाफ तीनों को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया। परिजन, ग्रामीण व समाज के लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना दिया। गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए थे।

एएसपी लखावत, वृत्ताधिकारी ओसियां जब्बरसिंह चारण व रतनसिंह, उपखण्ड अधिकारी नानगाराम चौधरी, थानाधिकारी राजेश गजराज ने परिजन और समाज के लोगों से वार्ता की। पुलिस ने नीतूसिंह और लालसिंह को हिरासत में लिया। रात को गतिरोध समाप्त हुआ। अब संभवत: गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

एफआइआर दर्ज

मृतक नवरतनसिंह की चार महीने पहले ही मण्डला निवासी नीतूसिंह से शादी हुई थी। इसके बाद से पारिवारिक विवाद शुरू हो गया था। नवरतनसिंह ने रिश्तेदारों को व्हॉट्सऐप मैसेज कर पत्नी, ससुर व दोनों सालों पर तंग और प्रताडि़त करने व आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। इस आधार पर चारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी।