पुुलिस विश्वविद्यालय और मणिपाल विवि के मध्य एमओयू
पायलट परियोजना को किया जाएगा लागू

जोधपुर. सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय और मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने मंगलवार को एक एमओयू किया। दोनों संस्थानों ने नए क्षेत्रों में भागीदारी, अवसरों की तलाश एवं संयुक्त रणनीतिक साझेदारी के लिए सहमति प्रदान की। एमओयू पर पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी और मणिपाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जीके प्रभु ने हस्ताक्षर किया। प्रतिकुलपति डॉ. एनएन शर्मा भी उपस्थित थे। एमओयू के अंतर्गत दोनों विवि विभिन्न विषयों में अल्पावधि और डिप्लोमा पाठ्यक्रम विकसित कर सकते हैं। पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थित तालाब के जल संरक्षण एवं पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए मणिपाल विवि के विशेषज्ञों की टीम जल्द ही दौरा कर सुधारात्मक प्रक्रिया का पता लगाएगी। पायलट परियोजना को लागू कर इसकी सफलता के आधार पर एक विस्तृत परियोजना बाद में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से लागू की जाएगी।
सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय और मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने मंगलवार को एक एमओयू किया। दोनों संस्थानों ने नए क्षेत्रों में भागीदारी, अवसरों की तलाश एवं संयुक्त रणनीतिक साझेदारी के लिए सहमति प्रदान की। एमओयू पर पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी और मणिपाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जीके प्रभु ने हस्ताक्षर किया। प्रतिकुलपति डॉ. एनएन शर्मा भी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज