scriptNaMo App | NaMo App डाउनलोड कर रखा है क्या? PM मोदी के सवाल पर मौन साध गए सात वरिष्ठ नेता | Patrika News

NaMo App डाउनलोड कर रखा है क्या? PM मोदी के सवाल पर मौन साध गए सात वरिष्ठ नेता

locationजोधपुरPublished: May 17, 2023 10:05:13 pm

Submitted by:

hanuman galwa

हाल ही में आबू रोड में कार्यक्रम के बाद 15 वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या?

NaMo App : नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या? मोदी के सवाल पर मौन साध गए सात वरिष्ठ नेता

हनुमान गालवा/जोधपुर. हाल ही में आबू रोड में कार्यक्रम के बाद 15 वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या? इनमें से सात नेताओं ने हामी नहीं भरी तो वहां मौजूद भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर से उन्होंने इन नेताओं के मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड करवाकर रिपोर्ट देने को कहा था। उन्होंने उसी समय मोदी के जाने के बाद इन नेताओं के मोबाइल पर न केवल यह ऐप डाउनलोड करवा दिया, बल्कि इसका उपयोग भी समझा दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.