5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NLU Jodhpur : राजस्थान मूल के छात्रों को 29 फीसदी आरक्षण, 120 में से 35 सीटों पर मिलेगा एडमिशन

NLU Jodhpur : जोधपुर। देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट 2024) का आयोजन 3 दिसम्बर को किया जाएगा। इस परीक्षा में राजस्थान मूल के विद्यार्थियों के लिए पहली बार करीब 29 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है। जिसके अनुसार एनएलयू जोधपुर में 120 में से 35 सीटों पर राजस्थानियों को प्रवेश मिलेगा।

2 min read
Google source verification
NLU Jodhpur

NLU Jodhpur

NLU Jodhpur : जोधपुर। देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट 2024) (CLAT 2024) का आयोजन 3 दिसम्बर को किया जाएगा। इस परीक्षा में राजस्थान मूल के विद्यार्थियों के लिए पहली बार करीब 29 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है। जिसके अनुसार एनएलयू जोधपुर (NLU Jodhpur) में 120 में से 35 सीटों पर राजस्थानियों को प्रवेश मिलेगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी। इस साल परीक्षा पैटर्न में मुख्य बदलाव प्रश्नों को लेकर किया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार परीक्षा में 150 की जगह 120 प्रश्न ही आएंगे। पेपर 120 अंक का ही रहेगा। सही उत्तर पर एक अंक और गलत उत्तर पर एक चौथाई अंकों की कटौती होगी।

जयपुर, जोधपुर और कोटा में होगी परीक्षा
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) की ओर से क्लेट परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें पंचवर्षीय स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। परीक्षा रविवार दोपहर 2 से अपराह्न 4 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे तक परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। राजस्थान में यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर में आयोजित की जाएगी।

आरक्षण को लेकर खींचतान खत्म
राजस्थान मूल के विद्यार्थियों के आरक्षण (स्टेट डोमिसाइल) को लेकर सालों से राज्य सरकार और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर के बीच चल रही खींचतान इस साल खत्म हो गई है। इस साल होने वाली क्लेट 2024 में एनएलयू जोधपुर ने राजस्थानी मूल के विद्यार्थियों के लिए करीब 29 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। स्टेट डोमिसाइल के साथ एनएलयू जोधपुर ने पहली बार ओबीसी और एमबीसी आरक्षण का प्रावधान भी किया है। गौरतलब है कि देश के शेष 21 एनएलयू में पहले से ही स्टेट डोमिसाइल का आरक्षण लागू है।

एनएलयू जोधपुर की कुल 120 सीटों पर मिलेगा आरक्षण
श्रेणी- ऑल इंडिया सीट- स्टेट डोमिसाइल सीट
सामान्य -62- 16

ओबीसी - 25 - 6

एसी- 18- 5

एसटी- 9- 2

एमबीसी- 0- 6