खुली जेल से फरार हत्यारे कैदी का सुराग नहीं
जोधपुर.
ओपन जेल के क्वार्टर में मासूम पुत्री से मारपीट कर बलात्कार का प्रयास करने के बाद फरार होने वाले पिता का शुक्रवार को भी पता नहीं लग पाया। उधर, ओपन जेल प्रभारी की तरफ से उसके खिलाफ एक और एफआइआर दर्ज कराई गई।
पुलिस के अनुसार नाबालिग पुत्री से बलात्कार का प्रयास करने के मामले में सिरोही जिले का 37 वर्षीय पिता आरोपी है। जो हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। वह परिवार सहित ओपन जेल के क्वार्टर में रहता था। पत्नी ने उसके खिलाफ पुत्री से बलात्कार के प्रयास करने का मामला दर्ज कराया था। इसकी भनक लगने पर वह 24 नवम्बर की शाम ओपन जेल से फरार हो गया था। जेल प्रशासन ने सुबह 6.30 बजे कैदियों की उपस्थिति ली तो वह मौजूद था, लेकिन शाम 5.30 बजे दुबारा हाजरी ली तो उसके गायब होने का पता लगा था। जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। फिर दूसरे दिन पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया।
उधर, मासूम पुत्री से बलात्कार के प्रयास व पोक्सो मामले की जांच महिला अनुसंधान सैल के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंप दी गई। मेडिकल व सीआरपीसी की धारा 161 के बयान दर्ज करने के बाद अब मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।