महिलाओं के बिना समाज की परिकल्पना नहीं
- राज्य स्तरीय समारोह में महिलाओं को मिला सम्मान

जोधपुर. महिलाएं समाज की धुरी हैं, इनके बिना समाज की परिकल्पना संभव नहीं है। इसी थीम को लेकर शहर के एयरपोर्ट रोड पर निजी होटल में एचडीएफसी वुमेन ऑनर ऑफ एचीवमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। नेक्सेस पीआर मीडिया की ओर से राज्य स्तरीय समारोह के तीसरे संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों की 50 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर महापौर दक्षिण वनिता सेठ, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की प्रबंधक गितिका पांडे, तलवार ग्रुप की नविता तलवार, जोधपुर डिस्कॉम की निदेशक वित्त श्रीमती कीर्ति कच्छवाहा, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग, सचिव सौरभ राठी, बीएसएनएल के जीएम पुष्कर श्रीवास्तव, डॉ. गुलाम अली कामदार, एचडीएफसी बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड सर्किल हैड अजय सिंघानिया तथा क्लस्टर हैड शरद सालुजा अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम संयोजक कुमुद ने बताया कि एडीसीपी निर्मला विश्नोई, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई, केएन महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संगीता लूंकड, पीआरओ साक्षी पुरोहित, मीना व्यास, नीतू बोथरा, सरोज कवाड, पूजा जैन, आयुषी अग्रवाल, रचना कानूगो, जोधपुर डिस्कॉम की पीआरओ आकांक्षा पालावत, अलका बेनीवाल, निमिशा भंडारी, डॉ. हीना आफताब, सुशीला बजाज, डॉ. पुजा राजपुरोहित, डॉ. रेखा चौहान का सम्मान हुआ। आदेश मलिक (शास्त्रीजी), डॉ. कृति भारती, कविता कृष्णामूर्ति, रजनी शर्मा, प्रज्ञा जोशी, खुशा अरोडा, हेमलता मिश्रा, श्रुति लोढा, रितिका भंडारी, नेहा गुलेच्छा, पलक कांकरिया, हर्षा मूथा, श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी शर्मा, मधु शर्मा, कांता शर्मा, निशा पुरोहित, सीमा शेखावत, टीना सुराणा, मोनिशा भंडारी भी सम्मानित हुई। एलोरा भंडारी, प्रेरणा माहेश्वरी, ऋषिका छाजेड, ऋतिका बावेजा, सरिता सोनी, सुनीता बारडिया, कार्तिक सिंह राठौड, इनाह, सीए सुमन मेहता, लबिना बानो, प्रेरणा माहेश्वरी, कावेरी बजाज, श्रीमती रीना ओझा, वन्दना सहगल, पूजा पारीक, श्वेता सालेचा व रश्मि मिस्त्री को भी सम्मान दिया गया।
रंगारंग प्रस्तुतियां
समारोह में राहुल व्यास व उसके बैंड सफरनामा ने केसरिया बालम की प्रस्तुति दी तथा क्लासिकल डांसर पीयुश्री शुक्ला ने भरत नाटयम से समां बांध दिया। संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज