scriptसरकारी नियमों से 190 स्कूलों में पर्याप्त कक्षा-कक्ष नहीं, लेकिन जहां है वहां भी खतरा कम नहीं | Not enough classrooms in 190 schools due to government rules, but wher | Patrika News

सरकारी नियमों से 190 स्कूलों में पर्याप्त कक्षा-कक्ष नहीं, लेकिन जहां है वहां भी खतरा कम नहीं

locationजोधपुरPublished: Sep 24, 2021 10:35:03 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
सावधानी की दरकार

27 से आएंगे कक्षा 1 से 5वीं के विद्यार्थी यानी खुलेगी अब संपूर्ण स्कूल

जोधपुर में निजी व सरकारी मिलाकर कक्षा 1 से 12वीं तक विद्यार्थी करीब 8 लाख

जिले की फैक्ट फाइल
10 राप्रावि में पर्याप्त कक्षा-कक्ष नहीं

28 राउप्रावि में कक्षा-कक्ष नहीं

22 रामावि में कक्षा-कक्षों की कमी

130 राउमावि में कक्षा-कक्ष नहीं

जोधपुर. शिक्षा विभाग की सरकारी स्कूलों में 30 विद्यार्थियों के नामांकन पर एक कक्षा-कक्ष देने का प्रावधान है। इसी प्रकार सैकंडरी सेटअप की स्कूलों में 35 बच्चों के नामांकन पर 1 कक्षा-कक्ष का प्रावधान है। इसी नियम को लेकर शिक्षा विभाग कहता हैं कि उनके 3497 सरकारी स्कूल हैं, लेकिन कक्षा-कक्ष की कमी तो केवल 190 स्कूलों में ही है। स्थिति साफ हैं कि शिक्षा विभाग में कक्षावार स्थिति से कक्ष नहीं है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौर में स्कूल खोलना शिक्षा विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। जोधपुर जिले में 2803 स्कूल प्रारंभिक शिक्षा विभाग और 694 स्कूल माध्यमिक शिक्षा विभाग के हैं। जोधपुर जिले में कक्षा 1 से 12 का कुल नामांकन 4 लाख 20 हजार 7 सौ 73 हैं, करीब इतने ही बच्चे जोधपुर के निजी स्कूलों में है। सरकारी स्कूलों में कोविड पालना करवाना बहुत टेढ़ी खीर हैं, क्योंकि 27 सितंबर के बाद पूरी तरह से स्कूल खुल जाएंगे।
जानिए सरकारी स्कूलों का कक्षावार नामांकन
कक्षा – नामांकन

1- 22217
2-36129

3-44540
4-44817

5-42055
6-34161

7- 38103
8-34714

9-32779
10-35912

11-27575
12-27771

——-

इनका कहना हैं…
फिलहाल 50 फीसदी विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। हमारे कक्षा हॉल बड़े है, विद्यार्थी सोशल डिस्टेंस से बैठ सकते है।
– डॉ. भल्लूराम खीचड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जोधपुर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो