scriptअब चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए चलेगा जोधपुर में अभियान | Now campaign in Jodhpur to boycott China products | Patrika News

अब चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए चलेगा जोधपुर में अभियान

locationजोधपुरPublished: Jul 03, 2020 09:51:55 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– उड़ान के वॉकल फ़ॉर लोकल अभियान का पोस्टर विमोचन
 

अब चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए चलेगा जोधपुर में अभियान

अब चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए चलेगा जोधपुर में अभियान

जोधपुर. उड़ान फ़ाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे चाइनीज प्रोडक्टस का बहिष्कार और वॉकल फ़ॉर लोकल अभियान के पोस्टर का विमोचन राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉकल फ़ॉर लोकल अपील से प्रेरित होकर ये अभियान जा रहा है। इसमें स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। शहर के प्रमुख मार्केट में दुकानदारों से इस अभियान के तहत अपील की जा रही है। पोस्टर विमोचन के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम डागा, पूर्व जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी, राजेंद्र कुमावत, गौरव परिहार, दुष्यंत व्यास साथ रहे।
—————-
शहीदों की याद में रक्तदान शिविर
जोधपुर. गलवान घाटी में देशरक्षार्थ में शहीद हुए वीर अमर शहीदों की याद में गौरव सैनानी संस्थान की ओर से डिगाड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम डागा, पूर्व जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी हौसला अफजाई करने पहुंचे। शिविर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया। हनुमान खोजा, नरेश मेघवाल, विपिन चैधरी, अंशुल, जयवीर चैधरी, साबुराम, तुलसीराम व 10 दुकान मार्केट एसोसिएशन ने शिविर में सोशल डिस्टेडिसिंग का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाओं का संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो