scriptअब बांहे चढ़ाने लगा पारा | Now increasing mercury in Marwar | Patrika News

अब बांहे चढ़ाने लगा पारा

locationजोधपुरPublished: Mar 06, 2019 08:38:16 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– रात में सर्दी, दिन में राहत- तापमान 30 डिग्री के पास पहुंचा

Now increasing mercury in Marwar

अब बांहे चढ़ाने लगा पारा

जोधपुर. मौसम में बदलाव के चलते रात में जहां हल्की सर्दी का असर बना हुआ है, वहीं दिन में पूरी तरह से सर्दी से अब राहत है। बुधवार को भी अधिकांश स्थानों पर तापमान तीस डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री रहा। सुबह हल्की सर्दी थी। शहरवासी गर्म कपड़े पहने देखे गए। धूप निकलने के बाद सर्दी का असर कम होता गया। सुबह दस बजे के बाद गर्म कपड़ों में चुभन होने लग गई। लोग सामान्य कपड़े में आ गए। धूप में चुभन हो रही थी, लेकिन हवा बहने से छांव में हल्की सर्दी का अहसास हो रहा था। दोपहर में तापमान 29.6 डिग्री पर पहुंच गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा।
जैसलमेर में रात का तापमान 14.4 व दिन का 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 16.9 व अधिकतम 31.8 डिग्री रहा। माउंट आबू में पारा 8 डिग्री रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो