14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चौथी पीढ़ी देगी सेना में सेवा

चेन्नई में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के उपरांत खुशाल सिंह इंदा पुत्र भंवर सिंह इंदा निवासी हिम्मत नगर बालेसर सता हाल निवास बीजेएस कॉलोनी जोधपुर कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने।

less than 1 minute read
Google source verification
अब चौथी पीढ़ी देगी सेना में सेवा

अब चौथी पीढ़ी देगी सेना में सेवा

जोधपुर। चेन्नई में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के उपरांत खुशाल सिंह इंदा पुत्र भंवर सिंह इंदा निवासी हिम्मत नगर बालेसर सता हाल निवास बीजेएस कॉलोनी जोधपुर कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। इंदा का चयन यूपीएससी की ओर से आयोजित सीडीएस परीक्षा 2022 में प्रथम प्रयास में ही हो गया। चयन के पश्चात चेन्नई ओटीए में प्रशिक्षण पूर्ण कर अब भारतीय सेना की आर्टलरी यूनिट में सेवाएं प्रदान करेंगे। परदादा, दादा, चाचा के बाद अब खुशाल सिंह चौथी पीढ़ी में भारतीय सेना में सेवा प्रदान करेंगे। पासिंग आउट परेड में खुशाल सिंह के दादाजी सेवानिवृत ऑनरेरी कैप्टन लख सिंह इंदा सहित परिजन शामिल हुए। इंदा के कमीशन प्राप्त करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इंदा एवं उनके परिजनों को विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा, बाबू सिंह इंदा, पूर्व पार्षद चैन सिंह इंदा, खुमान सिंह जोधा, कुन्दन सिंह इंदा, नाथू सिंह केतु, सहित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने दी बधाई।