31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YOGA—-अब योगा भी शिक्षा विभाग के खेलों में शामिल

- राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूली खिलाडिय़ों को दी सौगात- योगा सहित 10 और नए खेल जुड़े- स्कूली खिलाड़ी 51 खेलो में दिखाएंगे दमखम

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 14, 2021

YOGA----अब योगा भी शिक्षा विभाग के खेलों में शामिल

YOGA----अब योगा भी शिक्षा विभाग के खेलों में शामिल

जोधपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूली खिलाडिय़ों को 10 नए खेलों की सौगात दी है। जिसमें अब पहली बार स्कूली खेलों में योगा, पॉवरलिफ्टिंग आदि खेल शामिल किए है। इन नए 10 खेलों के जुड़ जाने से शिक्षा विभाग में अब 51 खेल हो गए है। इन नए खेलों के शिक्षा विभाग में जुडऩे से अब प्रदेश की स्कूलों से छात्रों के अलावा छात्रा प्रतिभाएं भी तैयार होकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक राजस्थान का परचम लहराएगी। साथ ही, राज्य में खेलों का विकास होगा व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान की भागीदारी बढ़ेगी। सरकार की ओर से स्कूली खेलों की तरफ ध्यान देते हुए एक माह में शिक्षा विभाग में 33 नए खेल जोड़े गए है। जिसमें 23 खेल सितम्बर माह में और अब शिक्षा विभाग शासन उप सचिव मो सलीम खान ने 10 नए खेल जोडऩे के आदेश जारी किए है। जबकि इससे पूर्व देश की आजादी के बाद से अब तक प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में केवल 18 खेलों का ही आयोजन हो रहा था। जिसके कारण राज्य से अधिकाधिक खेलों के लिए खिलाड़ी तैयार नहीं हो पा रहे थे और सरकारी नौकरियों में भी खिलाडिय़ों की संख्या ऊंट के मुंह में जीरे के समान ही होती थी।

---

अब ये नए खेल जोड़े गए
योगा, टेनिस बॉल क्रिकेट, राइफल शूटिंग, कैरम, पॉवर लिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, रॉलर स्केटिंग, स्कॉय, टेनिस व शूटिंग बॉल।
---
गत सितम्बर माह जोड़े गए 23 नए खेल
फुटबॉल छात्रा, क्रिकेट छात्रा, कुश्ती छात्रा, टेनिट क्रिकेट, साइक्लिंग, ताइक्वांडो, बाल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज, नेटबॉल, थ्रो बॉल, रोल बॉल, कूडो, टेनिस वॉलीबाल, कराटे, आस्थे-दा-अखाड़ा वूशू, मलखम्भ, सेपक टकरा, टग ऑफ वार, लगोरी (संतोलिया), सुपर सेवन क्रिकेट।
----
शुरुआत से प्रचलित 18 खेल
वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती छात्र, क्रिकेट छात्र, खो-खो, जुडो, जिम्नास्टिक्स, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन तीरंदाजी, हैण्डबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, तैराकी सॉफ्टबॉल, हॉकी व एथलेटिक्स।
---

Story Loader