scriptपास आउट स्टूडेंट्स ने लिखी वर्तमान स्टूडेंट्स की तकदीर | Passed out students wrote the fate of current students | Patrika News

पास आउट स्टूडेंट्स ने लिखी वर्तमान स्टूडेंट्स की तकदीर

locationजोधपुरPublished: Aug 03, 2021 10:38:25 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
सीबीएसई दसवीं बोर्ड का परिणाम घोषित

पास आउट स्टूडेंट्स ने लिखी वर्तमान स्टूडेंट्स की तकदीर

पास आउट स्टूडेंट्स ने लिखी वर्तमान स्टूडेंट्स की तकदीर

जोधपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले तीन वर्षों में जो स्कूल का बेस्ट रिजल्ट था, उसी साल को आधार वर्ष मान बच्चों को पास किया। यदि उस साल कोई भी 4 विद्यार्थी के 95 प्रतिशत बने थे, इस बार भी 4 जनों को ही 95 प्रतिशत जितने अंक दिए गए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट घोषणा के साथ अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभिभावकों ने अपने बच्चों की मार्कशीट डाल बधाइयां दीं। विद्यार्थी भी अपने गुरुजी का मुंह मीठा कराने कोचिंग सेंटर्स पहुंचे। जोधपुर की सीबीएसई स्कूलों का शानदार रिजल्ट रहा, वहीं होनहार प्रतिभाओं को कोविडकाल में मलाल रहा कि वे परीक्षा नहीं दे पाए। उनका तर्क था कि परीक्षा होती तो बात कुछ और होती।
रिजल्ट का मूल्यांकन दो भागों में विभाजित
सीबीएसई कक्षा दसवीं के रिजल्ट का मूल्यांकन दो भागों में विभाजित था। 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन और वहीं 80 नंबर के मूल्यांकन में पिछले तीन वर्षों में जो भी स्कूल का बेस्ट रिजल्ट था, उसी साल को आधार वर्ष माना। साथ ही बच्चों के लिए वर्ष पर्यंत ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा को भी रिजल्ट में जोड़ा गया। इस कारण स्कूलों को रिजल्ट बनाने में खासी समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। गणित विषय तो बेसिक व स्टैण्डर्ड दो भागों में विभाजित था। इसमें कइयों को आकांक्षा से अधिक तो कइयों को कम अंक मिले हैं।
– खेमसिंह, रिजल्ट एक्सपर्ट, सीबीएसई

——————

आगे अपनी क्षमता अनुसार ही विषय विकल्प चुने
इस बार रिजल्ट सीधे तौर पर पुराने विद्यार्थियों की परफोर्मेंस बेसिस पर रहा है। कई विद्यार्थियों ने खूब पढ़ाई की, लेकिन जिन्होंने मेहनत नहीं की, उसके बावजूद बेस्ट रिजल्ट मिला है। उनके लिए खुशी की घड़ी नहीं है। वे भविष्य में शिक्षा में आने वाले चैलेंजेज को लेकर तैयार रहे। क्योंकि दसवीं बोर्ड की बेसिक तैयारी आगामी कक्षाओं में मजबूत बेस बनाने का कार्य करेगी। होनहार विद्यार्थियों को हताश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास बेस्ट परफोर्मेंस दिखाने के लिए हर साल एक मौका है। विद्यार्थी कक्षा 11 में अपनी क्षमता अनुरूप ही विषय चुने, इस साल के माक्र्स देखकर चयन नहीं करें।
– ब्रजेश शर्मा, रिजल्ट एक्सपर्ट, सीबीएसई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो